AUS vs SA: दक्षिण अफ्रीका की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने पारी और 182 रनों से पीटा

0
195
AUS vs SA 2nd test live Australia beat south africa by an innings and 182 runs

मेलबर्न। AUS vs SA: टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत कायम है। वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट मैच में करारी मात देकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। दक्षिण अफ्रीका टीम चौथे दिन के 2 सत्र भी पूरी तरह नहीं खेल सकी और 204 रनों पर ऑलआउट हो गई। अफ्रीका के लिए सबसे अधिक 65 रन तेम्बवा बामुआ ने बनाए जबकि दूसरे टॉप स्कोरर केईल वेरेन्ने रहे जिन्होंने 33 रनों का योगदान दिया।

दक्षिण अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका

दूसरे टेस्ट के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 15 रनों से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज क्रीज पर टिककर नहीं खेल सका। AUS vs SA मैच में दक्षिण अफ्रीका के विकेटों की बात करें तो आज अफ्रीका ने दूसरा विकेट 47 रनों के कुल स्कोर पर गंवा दिया। इसी तरह तीसरा विकेट 57 रन, चौथा विकेट 65 रन, पांचवा विकेट 128 रन, छठां विकेट 144 रन, सातवां विकेट 174 रन, आठवां विकेट 176 और नौवां विकेट 177 रनों पर गंवा दिया। इसके बाद पूरी टीम 204 रनों के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई।

पहली पारी में भी हुआ था बुरा हाल

मेलबर्न में खेले बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। उसका ये फैसला रंग लाया जब साउथ अफ्रीका की पहली पारी केवल 189 रन पर सिमट गई। ये लगातार 7वीं बार था जब साउथ अफ्र्रीका अपनी टेस्ट इनिंग में 200 रन नहीं बना सका था। AUS vs SA मैच में साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 200 के अंदर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली इनिंग 8 विकेट पर 575 रन बनाकर घोषित की।

IND vs PAK टेस्ट मैच के आयोजन को तैयार ऑस्ट्रेलिया, एमसीजी ने की पेशकश

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने रख दी थी जीत की नींव

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में अपना 100वां टेस्ट खेल रहे डेविड वॉर्नर ने शानदार दोहरा शतक जड़ा। उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 103 रन की पारी खेली। कैरी एमसीजी पर AUS vs SA खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक जमाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर होने के अलावा 2013 के बाद टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर भी बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here