सिडनी। AUS vs SA: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 17 रनों से जीत दर्ज की थी और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच आज दोपहर से खेला जाएगा। अब सीरीज बचाने के लिए अफ्रीकी टीम को हर हाल में इस मैच में जीत दर्ज करना जरूरी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया आज का मुकाबला जीतकर सीरीज फतह के साथ ही लगातार 10 टी20 मैच जीतने के इरादे से उतरेगा।
Ryan Rickelton gushes praise of South Africa’s teenage pace sensation Kwena Maphaka 🔥
More 👉 https://t.co/xpPrp8TaBi pic.twitter.com/9HTjWCmQoz
— ICC (@ICC) August 11, 2025
ऑस्ट्रेलिया का 16 साल से चला आ रहा जीत का सिलसिला
साउथ अफ्रीका टीम ने साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी। उसके बाद से ही पिछले 16 सालों से अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो या उससे ज्यादा मैचों की टी20आई सीरीज नहीं जीत पाई है। अब अगर वह जारी AUS vs SA सीरीज में दूसरा टी20 मैच हार जाती है, तो सीरीज हार जाएगी। लेकिन अगर वह दूसरा टी20 मैच जीत लेती है, तो सीरीज में बराबरी हासिल कर लेगी और फिर तीसरा ञ्ज20 मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर लेगी। उसकी निगाहें 16 साल से चले रहे टी20 सीरीज ना जीतने के मिथक को तोडऩे पर होंगी।
Tim David knows sometimes a six is so good there’s nothing for it but to sit back and admire! #AUSvSA pic.twitter.com/h8jCZ6geVT
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 11, 2025
हेड टू हेड रिकॉर्ड में काफी आगे है ऑस्ट्रेलिया
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 25 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 17 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है और 8 में अफ्रीकी टीम ने बाजी मारी है। इस तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीकी टीम पर भारी है। आज ऑस्ट्रेलियाई टीम को AUS vs SA दूसरे टी20 मैच में कैमरून ग्रीन और टिम डेविड से बल्लेबाजी में खासा उम्मीदें होंगी, जबकि एडम जांपा और बेन ड्वारशुइस साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को परेशान करते नजर आ सकते हैं। वहीं, रासी वैन डेर ड्यूसेन और देवाल्ड ब्रेविस बल्ले से मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं, जबकि जॉर्ज लिंडे और क्वेना मफाका गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों को मुसीबत में डाल सकते हैं।
Doping में फंसे नेशनल गेम्स गोल्ड मेडेलिस्ट गगनदीप, लगेगा बैन और छीना जाएगा मेडल
पहले मैच में टिम डेविड का दिखा था रौद्र रूप
AUS vs SA पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 178 रन बनाए थे। इसके बाद अफ्रीकी टीम रेयान रिकेल्टन की 71 रनों की दमदार पारी के बाद भी 161 रन पर सिमट गई। साउथ अफ्रीका के लिए निचले क्रम के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के लिए टिम डेविड ने अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 52 गेंदों में 83 रन बनाए थे, जिसमें चार चौके और 8 छक्के लगाए थे। उनकी वजह से ही टीम मैच जीतने में सफल रही थी।