AUS vs SA दूसरा वनडे आज, द. अफ्रीका कब्जाएगी सीरीज या ऑस्ट्रेलिया करेगा पलटवार; रोचक होगा मुकाबला

437
AUS vs SA 2nd odi today, soyth africa eyeing to grab series, latest sports update
Advertisement

सिडनी। AUS vs SA तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मैच में आज मेजबान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम और मेहमान दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा। इस बार मैच का आयोजन एक नए वेन्यू मैक्के में होने जा रहा है। इससे पहले, इस सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 297 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 40.5 ओवर में 198 रन पर ही सिमट गई थी। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीकी टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। अगर आज दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका जीतने में सफल रही तो वो सीरीज पर कब्जा जमा लेगी। इसलिए आज का मैच मेजबान ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अहम हो जाता है क्योंकि सीरीज में बराबरी करने के लिए उसे ये मैच जीतना ही होगा। दूसरे वनडे मैच की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक सुबह 10 बजे होगी।

चौंका सकती है मैक्के की पिच, रहस्य अब भी बरकरार

IND vs SA: पहले मैच में Team India के खिलाफ बढ़त बनाना चाहेगी साउथ अफ्रीका

AUS vs SA इस मैच का आयोजन मैक्के के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में होगा। आज तक इस मैदान पर पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सिर्फ एक ही मैच खेला गया है और वो भी 33 साल पहले जब भारत और श्रीलंका की टीमें 1992 विश्व कप में आमने-सामने आई थीं। वो मैच भी सिर्फ दो ही गेंदों का हो सका था क्योंकि खराब मौसम के कारण मैच को रद्द करना पड़ा था। उस तरह से देखें तो आज होने वाले ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका मैच पर अगर मौसम मेहरबान रहा और मैच पूरा हो सका तो ये इस मैदान पर पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। ऐसे में दोनों ही टीमों के खिलाडिय़ों के लिए यहां की पिच रहस्यमयी होगी। यहां पर 2021 में महिला क्रिकेट के तीन वनडे मैच खेले गए थे जिसमें तीनों ही मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली थी।

दोनों टीमों में रहा है कांटे का मुकाबला

आज होने वाले AUS vs SA दूसरे वनडे मैच से पहले आपको बताते हैं कि अब तक इन दोनों टीमों का आमने-सामने का ट्रैक रिकॉर्ड व आंकड़े क्या कुछ कहते हैं। इन दोनों टीमों के बीच अब तक वनडे इतिहास में 111 मुकाबले हो चुके हैं जिनमें 56 मुकाबले दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने जीते हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 51 मैचों में दक्षिण अफ्रीका को मात देने में सफलता हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया में दोनों टीमो के बीच अब तक 40 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इसमें पिछला मैच जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका एक कदम आगे निकल गई है। अब ऑस्ट्रेलिया में दक्षिण अफ्रीका ने 20 वनडे मैच जीते हैं, जबकि मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19 बार दक्षिण अफ्रीका को अपने घर में हराया है।

Asia Cup: अजीत आगरकर ने ‘बोला झूठ’, टीम चयन पर बवाल के बीच बड़ा खुलासा

AUS vs SA दूसरे वनडे के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), आरोन हार्डी, बेन द्वार्शुइस, एडम जम्पा, जोश हेज़लवुड, नाथन एलिस।

दक्षिण अफ्रीका: एडन मार्करम, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), मैथ्यू ब्रीट्जक़े, टेम्बा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवॉल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी।

Share this…