AUS vs SA: छक्के पर छक्के ठोक कर तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के नए सिक्सर किंग बने टिम डेविड

614
AUS vs SA 1st t20 tim david broke david warner's 16 years old record, latest sports update
Advertisement

सिडनी। AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में टिम डेविड की शानदार बल्लेबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका को 17 रन से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। टिम डेविड ने तब शानदार पारी खेली जब उनकी टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से डगमगा गई थी और 6 विकेट सिर्फ 75 रन के स्कोर पर गिर गए थे। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर डेविड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अहम पारी खेलते हुए अपनी टीम के लिए 52 गेंदों पर 83 रन ठोक डाले और अपनी इस पारी के दौरान 8 छक्के और 4 चौके लगाए। अपनी पारी में लगाए 8 छक्कों के दम पर उन्होंने डेविड वार्नर का 16 साल पुराना यह रिकॉर्ड तोड़ दिया।

टिम डेविड ने तोडा वार्नर का 16 साल पुराना रिकॉर्ड

टिम डेविड ने AUS vs SA पहले टी20 मैच में अपनी पारी के दौरान 8 छक्के लगाए। वो अब टी20 मैच की एक पारी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड डेविड वार्नर के नाम पर दर्ज था जिन्होंने 2009 में मेलबर्न में खेली अपनी 89 रन की पारी के दौरान 6 छक्के लगाए थे। वार्नर के नाम पर यह रिकॉर्ड पिछले 16 साल से दर्ज था, लेकिन अब यह टूट गया है। 83 रनों की पारी के दौरान टिम डेविड ने चार चौके और आठ छक्के लगाए। 52 गेंदों की इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 159.62 का रहा।

PAK vs WI: दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा, खाता भी नहीं खोल सके बाबर आजम

टिम डेविड ने एक साथ चार प्लेयर्स को छोड़ा पीछे

दरअसल इससे पहले AUS vs SA टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम था। कई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने उनके रिकॉर्ड की बराबरी की थी, लेकिन कोई भी इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं सका था। डेविड वॉर्नर ने 2009 में मेलबर्न में 89 रनों की पारी के दौरान 6 छक्के जड़े थे। इसके बाद डेविड हसी ने जोहान्सबर्ग में 2009 में नाबाद 88 रनों में 6 छक्के लगाए थे। 2023 में मिचेल मार्श ने डरबन में 79 रनों की पारी के दौरान 6 छक्के जड़े थे। उस सीरीज में ट्रेविस हेड ने 91 रनों की पारी के दौरान छह छक्के लगाए थे। लेकिन अब टिम डेविड ने 8 सिक्स लगाकर इन सभी को पीछे छोड़ दिया है।

IND vs ENG : फिर होगी भारत-इंग्लैंड सीरीज, टीम इंडिया खेलेगी 5 टी20 और 3 वनडे मैच, यहां देखिए शेड्यूल

AUS vs SA एक टी20 पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा छक्के

टिम डेविड: 52 गेंदों पर 83 रन, 4 चौके, 8 छक्के

डेविड वार्नर: 43 गेंदों पर 89 रन, 7 चौके, 6 छक्के

डेविड हसी: 44 गेंदों पर 88* रन, 5 चौके, 6 छक्के

मिचेल मार्श: 39 गेंदों पर 79* रन, 8 चौके, 6 छक्के

ट्रेविस हेड: 48 गेंदों पर 91 रन, 8 चौके, 6 छक्के

डेमियन मार्टिन: 56 गेंदों पर 96 रन, 7 चौके, 5 छक्के

डेविड वार्नर: 40 गेंदों पर 77 रन, 6 चौके

Share this…