सिडनी। AUS vs SA: टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के धमाल के बाद अब वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बारी है। आज से ऑस्ट्रेलिया और मेहमान दक्षिण अफ्रीकी टीम के बीच तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों की द्विपक्षीय सीरीज शुरू होने जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच केर्न्स में होगा। तीन टी20 मैचों की सीरीज में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त रोमांच देखने को मिला था जहां शुरुआती दो मैचों में एक-एक की बराबरी होने के बाद फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया था। अब 50 ओवर फॉर्मेट में चुनौतियां अलग होंगी, कई खिलाड़ी भी अलग नजर आएंगे, ऐसे में फैंस का भरपूर मनोरंजन होने वाला है।
Australia and South Africa will lock horns in a three-match ODI series, starting 19 August 🇦🇺 🇿🇦
More on the #AUSvSA series ➡️ https://t.co/Ti6GMujRiC pic.twitter.com/Ze1s5uvA3X
— ICC (@ICC) August 18, 2025
आज सुबह 10 बजे से शुरू होगा मुकाबला, बावुमा की वापसी
वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान मिशेल मार्श के हाथों में होगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी वनडे टीम की अगुवाई तेम्बा बावुमा करेंगे जो टी20 टीम का हिस्सा नहीं थे। AUS vs SA पहला वनडे मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 10 बजे से शुरू होगा और टॉस 9 बजे होगा। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे क्रिकेट इतिहास अब तक काफी दिलचस्प और कांटे की टक्कर वाला रहा है। दोनों टीमों ने वनडे क्रिकेट इतिहास में अब तक 110 मुकाबले खेले हैं जिसमें 55 मैच दक्षिण अफ्रीकी टीम ने जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 51 मैचों में दक्षिण अफ्रीका को मात देने में सफलता हासिल की है। वहीं, 3 मैच टाई भी रह चुके हैं और 1 मैच बेनतीजा रहा था।
ODI debut loading for Dewald Brevis in #AUSvSA? 👀
More ➡️ https://t.co/Ti6GMujjt4 pic.twitter.com/dxQQ63CucP
— ICC (@ICC) August 18, 2025
ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर भी दोनों टीमों में रही है कांटे की टक्कर
इन दोनों टीमों के बीच ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर आज तक 39 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच हो चुके हैं जिसमें दोनों ही टीमों ने 19-19 मैच जीते हैं। वहीं, एक मैच टाई रहा था। ये आंकड़े साफ बताते हैं कि क्रिकेट जगत की इन दो बड़ी टीमों के बीच वनडे क्रिकेट में टक्कर कितनी जोरदार रही है। मेहमान दक्षिण अफ्रीकी टीम और मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम की वनडे सीरीज में पहली टक्कर केर्न्स के कैजेलिस स्टेडियम में होने जा रही है। इस मैदान पर AUS vs SA टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला कुछ ही दिन पहले खेला गया था जिसमें मुकाबला काफी करीबी रहा था।
BCCI का आज बिजी शेड्यूल, होगा Asia Cup और वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान
केन्र्स के मैदान पर दिखेगी चौकों-छक्कों की बारिश
AUS vs SA पहले मुकाबले में यहां पर पिच बल्लेबाजों को रन बनाने का पूरा मौका देगी और चौके-छक्कों की बौछार फैंस का पूरा मनोरंजन करेगी। वहीं, दूसरी तरफ गेंदबाजों की बात करें तो यहां पर तेज गेंदबाजों का ही दबदबा देखने को मिलेगा। स्पिनर बीच के ओवरों में कुछ प्रभाव जरूर डालेंगे। केर्न्स के कैजलिस स्टेडियम में अब तक सिर्फ 5 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। इसमें एक सीरीज साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच खेली गई थी। उस दो मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने क्लीन स्वीप किया था। उसके बाद सीधे जाकर यहां 2022 में वनडे सीरीज खेली गई जिसमें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टक्कर हुई। उस तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।
RCA : चैलेंजर ट्रॉफी के आखिरी दिन लगे 4 शतक, सीनियर वीमेन टी20 में चित्तौड़-दौसा जीते
AUS vs SA वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार है
ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, एडम जम्पा, आरोन हार्डी और जोश हेजलवुड।
दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, सेनुरन मुथुसामी, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीत्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, रेयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायेन, केशव महाराज, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस और कगिसो रबाडा।