AUS vs PAK : टी20 सीरीज में पाकिस्तान का सफाया, आखिरी टी20 ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीता

0
126
AUS vs PAK
Advertisement

होबार्ट। AUS vs PAK : ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज 3-0 से जीत ली है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पेस बैटरी के दम पर पाकिस्तान को सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मैच में 7 विकेट से शिकस्त दी। स्टोइनिस को नाबाद 61 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और स्पेंसर जॉनसन को AUS vs PAK सीरीज में 8 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

Shreyas Iyer संभालेंगे मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की कमान, पृथ्वी शॉ की भी वापसी

सोमवार को होबार्ट में खेले गए मैच में पाक टीम की कप्तानी मोहम्मद रिजवान की जगह आगा सलमान ने की। इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम पहले बैटिंग करते हुए 18.1 ओवर में 117 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 118 रन का टारगेट मिला और टीम ने 11.2 ओवर में 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया।

Women Asian Champions Trophy हॉकी के सेमीफाइनल में भारत, जापान को 3-0 से मात

AUS vs PAK : मार्कस स्टोइनिस का नाबाद अर्धशतक

AUS vs PAK सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 118 रन का टारगेट मिला। ओपनर मैथ्यू शॉर्ट को 2 रन पर शाहीन अफरीदी ने आउट किया। इसके बाद जैक फ्रेजर 18 रन और कप्तान जोश इंग्लिस 27 रन बनाकर आउट हो गए। मार्कस स्टोइनिस ने 27 गेंदों पर 5 छक्के और 5 चौकों की मदद से नाबाद 61 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी। टिम डेविड भी 7 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी, अब्बास अफरीदी और जहानदाद खान ने एक-एक विकेट लिया।

IND vs AUS: पहले टेस्ट में रोहित-शुभमन की जगह कौन?, दो स्पॉट के लिए खिलाड़ियों की पूरी कतार

बाबर आजम पाकिस्तान के टॉप स्कोरर

पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रलियाई गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग की। पाक टीम के लिए बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 41 रन की पारी खेली। इसके अलावा हसीबुल्ला खान ने 24, शाहीन अफरीदी ने 16 और इरफान खान ने 10 रन बनाए। 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए एरोन हार्डी ने 3 जबकि स्पेंसर जॉनसन व एडम जंपा ने 2-2 विकेट लिए। वहीं जैवियर बार्टलेट और नाथन एलिस को एक-एक सफलता मिली।