मेलबर्न। AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन कंगारुओं ने कप्तान पैट कमिंस और स्पिनर नाथन लायन की आग उगलती गेंदबाजी के दम पर मेहमानों को 264 के स्कोर पर समेटकर 54 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के लिए कमिंस ने पंजा खोला तो लायन ने 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (62) और कप्तान शान मसूद (54) के अलावा कोई बल्लेबाज 50 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया, जबकि 5 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। कंगारुओं ने अपनी पहली पारी में 318 रन बोर्ड पर लगाए थे। हालांकि दूसरी पारी में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया को भी शुरूआती झटके लगे है। पहले सत्र का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया महज 6 रन बनाकर दो विकेट गंवा चुका था।
A five-wicket haul by captain Pat Cummins helps Australia take a first innings lead of 54 runs 💪#WTC25 | 📝 #PAKvAUS | https://t.co/W71eLN0KOL pic.twitter.com/m3YUJu6yxR
— ICC (@ICC) December 28, 2023
पैट कमिंस ने झटके पांच विकेट, लेयोन को मिले 6 विकेट
पाकिस्तान की पारी का आगाज करने उतरे अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक पहले विकेट के लिए 34 ही रन जोड़ पाए। पाकिस्तान की इस सलामी जोड़ी को नाथन लायन ने इमाम उल हक (10) को आउट करके तोड़ा। इसके बाद शफीक ने मसूद के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए शानदार 90 रन जोड़े, मगर जैसे ही यह साझेदारी टूटी तो पाकिस्तान धीरे-धीरे बैकफुट पर खिसकने लगा। AUS vs PAK इस मैच में पैट कमिंस की आग उगलती गेंदबाजी को पाकिस्तानी बल्लेबाज संभाल नहीं पाए, उन्होंने बाबर आजम समेत कुल 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। कमिंस के टेस्ट करियर का यह 10वां 5 विकेट हॉल था। वहीं लायन ने भी मेहमानों की नाक में दम करके रखा। उन्हें भी चार विकेट हासिल हुए।
Double strike for Shaheen Afridi 💥
Can the visitors keep the pressure on in the second session?#WTC25 | 📝 #PAKvAUS | https://t.co/W71eLN0KOL pic.twitter.com/nbs9aYJWl2
— ICC (@ICC) December 28, 2023
कम से कम 300 का टारगेट देने पर ऑस्ट्रेलिया की नजरें
ऑस्ट्रेलिया की नजरें एमसीजी में अब पाकिस्तान को कम से कम 300 रनों का टारगेट देने पर होगी। वहीं शान मसूद की टीम की नजरें मेजबानों को 200 के अंतर समेटने पर होगी ताकि उन्हें 250 के करीब का लक्ष्य मिल सके। अगर ऑस्ट्रेलिया AUS vs PAK यह टेस्ट जीतता है तो वह सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना लेगा क्योंकि उन्होंने पहला टेस्ट 360 रनों के बड़े अंतर से जीता था, वहीं अगर पाकिस्तान यहां जीत दर्ज करने में कामयाब रहता है तो वह सीरीज में बराबरी कर रोमांच का तडक़ा लगाएगा।