AUS vs NZ T20 : Australia ने New Zealand को 64 रनों से दी शिकस्त

0
654
AUS vs NZ T20 Australia beat New Zealand by 64 runs Latest Sports

वेलिंगटन। वेलिंग्टन में AUS vs NZ (Australia and New Zealand) के बीच सीरीज का तीसरा टी-20 मैच खेला गया। शुरुआत के दो मैच हारने के बाद यहां ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जबरदस्त वापसी की है। और उसने न्यूजीलैंड को 64 रनों से मात दी।

ICC World Test Championship: जानिए, यदि भारत हारा तो कौनसी टीम खेलेगी फाइनल

New Zealand ने जीता टॉस, चुनी फिल्डिंग 

इस तीसरे मुकाबले में New Zealand के केन विलियमसन ने टॉस जीतकर फिल्डिंग चुनी, लेकिन उसका यह निर्णय गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट दूसरे ही ओवर में गंवा दिया। लेकिन इसके बाद कप्तान फिंच और जोश फिलिपे ने दूसरे विकेट के लिए ताबड़तोड से 83 रन बनाए और टीम के स्कोर को दसवें ओवर में ही 90 रनों तक पहुंचा दिया। हालांकि ईश सोढ़ी की गेंद पर फिलिपे आउट हुए और 27 गेंदों में 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

Tokyo Olympics कार्यकारी बोर्ड में महिलाओं का बोलबाला

ग्लेन मैक्सवेल ने महज 25 गेंदों में ठोके 50 रन

इसके बाद ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाजी करने उतरे। पिछले कुछ समय से अपने फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे मैक्सवेल ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने महज 25 गेंदों में ही अपना अर्धशतक ठोक डाला। उन्होंने फिंच के साथ मिलकर 64 रन जोड़े और टीम के स्कोर 200 के पार ले गए।

Swiss Badminton Open: रैंकीरेड्डी-पोनप्पा दूसरे दौर में

महंगे साबित हुए जेम्स नीशम

ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान फिंच ने 44 गेंदों में 69 और ग्लेन मैक्सवेल ने 31 गेंदों में 70 रन की शानदार पारी खेली। वहीं New Zealand की तरफ से सोढ़ी दो विकेटों के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे। जबकि जेम्स नीशम ने सबसे महंगे साबित हुए और चार ओवर में 60 रन खर्च कर दिए ।

न्यूजीलैंड की शुरुआत रही खराब 

ऑस्ट्रेलिया के 209 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी New Zealand की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने अपने दो विकेट 48 रन पर ही गंवा दिए। टिम सीफर्ट और केन विलियमसन के दोनों विकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेब्यू कर रहे रिले मेरेडिथ ने चटकाए।

एगर ने झटके 6 विकेट, दिलाई ऑस्ट्रेलिया को जीत

इसके बाद डेवोन कॉन्वे और गुप्टिल ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन जम्पा ने साझेदारी तोड़ दी। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्टन एगर ने शानदार गेंदबाजी की। एगर ने 4 ओवर में 30 रन देकर छह विकेट लिए, जिसकी वजह से मेजबान टीम 17.1 ओवर में 144 रन पर ही ढेर हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here