क्वींसलैंड। AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक से 4 अक्टूबर तक खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज से पहले न्यूजीलैंड की टीम को एक नहीं, बल्कि चार झटके लगे हैं। कप्तान मिचेल सैंटनर समेत चार खिलाड़ी सीरीज से बाहर हैं। सैंटनर के खेलने के चांस थोड़े बहुत जरूर हैं, लेकिन उनको भी लगभग सीरीज से बाहर ही माना जा रहा है, क्योंकि उनको सर्जरी के दौर से गुजरना होगा और फिर रिकवरी भी हासिल करनी होगी।
Not ideal for New Zealand ahead of a busy home summer 👀
Details 👇https://t.co/CB1JxA8xef
— ICC (@ICC) August 26, 2025
न्यूजीलैंड के लिए चोटिल खिलाडिय़ों की भरमार
AUS vs NZ: सुपर 12 का सुपर धमाका, न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से पीटा
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विल ओराउरके कम से कम 3 महीनों के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे, क्योंकि उनके कमर के नीचे के हिस्से में स्ट्रेस फ्रेक्चर है। अगर सर्जरी उन्होंने कराई तो रिकवरी में और लंबा वक्त लगेगा। जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान इस 24 वर्षीय तेज गेंदबाज को ये चोट लगी थी। इसके बाद वे घर लौट आए थे। तीन महीने तक वे स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग की प्रक्रिया से गुजरेंगे। इसके बाद पता चलेगा कि उनकी चोट कैसी है। ये गेंदबाज सिर्फ AUS vs NZ सीरीज ही नहीं, बल्कि घर पर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होगा।
Ajinkya Rahane भी लेंगे रिटायरमेंट, कभी भी कर सकते हैं बड़ा ऐलान!
ग्लेन फिलिप्स और फिन एलेन भी चोटिल
उनके अलावा ग्लेन फिलिप्स और फिन एलेन भी इस AUS vs NZ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं, जो अक्तूबर के पहले महीने में खेली जाएगी। फिलिप्स को ग्रोइन इंजरी है, जबकि फिल एलेन को अपने दाएं पैर में सर्जरी करानी पड़ी है। न्यूजीलैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर की बात करें तो वे कमर दर्द के कारण इस वीकेंड द हंड्रेड से घर लौट आए थे। अब पता चला है कि उनके पेट की सर्जरी होनी है, जिसके ठीक होने में लगभग एक महीने का समय लगेगा, जिससे उनका ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में खेलना संभव लग रहा है। लेकिन अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता। कोच वाल्टर ने कहा कि वे सैंटनर को सीरीज में खेलने का हर अवसर देंगे।