AUS vs IND 3rd ODI Live: ऑस्ट्रेलिया ढेर, 13 रनों से जीता भारत

0
926

AUS vs IND:  सीरीज के तीसरे वन-डे को जीत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप करने से रोका

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा में खेला जा रहे वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुक़ाबला टीम इंडिया ने 13 रनो से जीत लिया है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 303 रन का टारगेट दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 289 पर ढेर हो गई।

कप्तान एरॉन फिंच (75) वनडे में अपनी 29वीं फिफ्टी लगाकर आउट हो गए। रविंद्र जडेजा की बॉल पर शिखर धवन ने बाउंड्री पर उनका कैच लिया। इसके बाद कैमरून ग्रीन 21 रन बनाकर कुलदीप यादव की बॉल पर आउट हुए।

शार्दूल ठाकुर ने 3 विकेट लिए। उन्होंने स्टीव स्मिथ (7) को विकेटकीपर लोकेश राहुल और मोइसेस हेनरिक्स (22) को और सीन अब्बोट (4) को आउट कराया। वहीं, डेब्यू मैच खेल रहे टी नटराजन ने एक विकेट लिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मार्नस लाबुशाने को 7 रन पर बोल्ड किया।

Champions League: लीग की पहली महिला रेफरी बनी Stephanie Frappart

बुमराह ने रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ

मैच का पासा तब पलटा जब बुमराह ने मैक्सवेल (59) को बोल्ड कर मैच में भारत की वापसी कराई। मिडिल आर्डर के बल्लेबाजों के फ़ैल होने के बाद मैक्सवेल ने दोबारा गेम में ऑस्ट्रेलिया की वापसी कराई लेकिन, वे बुमराह की गेंद का शिकार होने से खुद को ना बचा सके। बुमराह ने 9.3 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट झटका।

इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा ने फिफ्टी लगाई। पंड्या और जडेजा ने छठवें विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी कर भारतीय पारी को संभाला। इस पार्टनरशिप के बदौलत टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवाकर 302 रन बनाए हैं। टीम के लिए पंड्या ने सबसे ज्यादा 92 और जडेजा ने 66 रन की नाबाद पारी खेली।

कोहली ने 63 रन बनाते हुए वनडे करियर में कोहली में 60वीं फिफ्टी लगाई। पंड्या की छठवीं और जडेजा की 13वीं फिफ्टी रही। ऑस्ट्रेलिया के लिए एश्टन एगर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। एडम जम्पा, सीन एबॉट और जोश हेजलवुड को 1-1 विकेट मिला।

रन: 302/5, ओवर: 50, एक्स्ट्रा: 8 (बाई-1, लेग बाई-1, वाइड-4, नो बॉल-2)

विकेट पतन: 26/1 (शिखर धवन, 5.5), 82/2 (शुभमन गिल, 15.4), 114/3 (श्रेयस अय्यर, 22.4), 123/4 (लोकेश राहुल, 25.3.5), 152/5 (विराट कोहली, 31.6)

गेंदबाजी: जोश हेजलवुड: 10-1-66-1, ग्लेन मैक्सवेल: 5-0-27-0, सीन एबॉट : 10-0-84-1, कैमरॉन ग्रीन: 4-0-27-0, एश्टन एगर: 10-0-44-2, एडम जम्पा: 10-0-45-1, मोइसेस हेनरिक्स 1-0-7-0.

USA T-20 लीग में LOS Angeles की फ्रेंचाइजी के मालिक होंगे-Shahrukh Khan

ओपनर जल्दी आउट
सीरीज में पहली बार भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर शुभमन गिल 33 और शिखर धवन 16 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन को एश्टन एगर ने LBW किया। वहीं, धवन को सीन एबॉट ने एगर के हाथों कैच आउट कराया। शुभमन और कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए 56 रन की पार्टनरशिप हुई।

71 रन बनाने में 4 विकेट गिरे
मैच में भारतीय मिडिल ऑर्डर फिर फेल रहा। टीम ने 15 से 32 ओवर के बीच सिर्फ 71 रन बनाए और 4 विकेट गंवा दिए। इस दौरान शुभमन गिल (33), श्रेयस अय्यर (19), लोकेश राहुल (5) और कोहली आउट हुए।

थॉमस बाक दोबारा बनेंगे IOC के अध्यक्ष !!

जडेजा-पंड्या की 150 रन की पार्टनरशिप
152 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। ऐसे में पंड्या ने जडेजा के साथ छठवें विकेट के लिए 108 बॉल पर 150 रन की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला और टीम का स्कोर 302 रन तक पहुंचाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here