AUS vs IND वनडे सीरीज में 13 साल से नहीं टूटा इस खिलाड़ी का रिकाॅर्ड

0
941
Aus vs IND Murali Karthik has best bowling record in odi latest sports news in hindi
Murali Karthik
Advertisement

मुरली कार्तिक ने AUS vs IND सीरीज में 2013 में लिए थे सिर्फ 27 रन देकर 6 विकेट

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की AUS vs IND वनडे सीरीज की शुरुआत कल से होने जा रही है। सीरीज में जीत के दावे दोनों ही तरफ से किए जा रहे हैं। लेकिन इस वनडे सीरीज में एक ऐसा भी रिकाॅर्ड दाव पर है, जो पिछले 13 सालों से नहीं टूट पाया है। ऐसे में देखना रोचक होगा कि इस सीरीज में दोनों ही टीमों का कोई खिलाड़ी क्या इस रिकाॅर्ड को तोड़ पाएगा या उसकी बराबरी कर पाएगा।

Diego Maradona का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 60 की उम्र में ली अंतिम सांस

AUS vs IND वनडे सीरीज का यह रिकाॅर्ड है एक मैच में सबसे किफायती गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक विकेट लेने का। और यह रिकाॅर्ड भारत के पूर्व स्पिनर मुरली कार्तिक के नाम पर है। मुरली कार्तिक ने यह रिकाॅर्ड बनाया था 17 अक्टूबर 2017 को। मुंबई में खेले गए AUS vs IND वनडे सीरीज के इस मैच में कार्तिक ने 27 रन देकर कंगारू टीम के 6 बल्लेबाजों को आउट किया था। कार्तिक की इस घातक गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी करते हुए बनाए गए 21 रनों की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में बमुश्किल 2 विकेट से हरा दिया था।

रिकॉर्ड्स बुक में Maradona : 1986 में रचा इतिहास

इस घटना को अब करीब 13 साल का समय बीत चुका है। इस दौरान कई AUS vs IND वनडे सीरीज खेली जा चुकी हैं। कुछ भारत में और कुछ ऑस्ट्रेलिया में। लेकिन कार्तिक का यह रिकाॅर्ड अभी तक भी नहीं टूट पाया है। हालांकि 4 दूसरे खिलाड़ियों ने भी एक मैच में 6 विकेट झटके हैं लेकिन सबसे किफायती गेंदबाजी का यह रिकाॅर्ड अभी भी कार्तिक के नाम बरकरार है। ऐसे में देखना रोचक होगा कि इस सीरीज में कौन सा गेंदबाज इस रिकाॅर्ड को अपने नाम करता है।

यादों में Maradona: एक दिन हम ऊपर आसमान में एक साथ फुटबॉल खेलेंगे- पेले

AUS vs IND वनडे सीरीज में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रदर्शन-

खिलाड़ी             विकेट/रन

  1. मुरली कार्तिक       6/27
  2. केन मैक्ले            6/39
  3. अजीत अगरकर     6/42
  4. यजुवेंद्र चहल        6/42
  5. मिचेल स्टाॅक        6/43

AUS vs IND वनडे सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ब्रेट ली हैं। उन्होंने दोनों देशों के बीच हुए अब तक के वनडे सीरीज में कुल 55 विकेट लिए हैं तो वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर कपिल देव हैं और उनके नाम पर कुल 45 विकेट दर्ज हैं।

विकेट       गेंदबाज

  1. 55 –    ब्रेट ली
  2. 45 –    कपिल देव
  3. 43 –   मिचेल जॉनसन
  4. 43 –   स्टीव वॉ
  5. 36 –   अजीत अगरकर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here