नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच खेले जानी वाली आगामी एशेज सीरीज के लिए मैदान पर दर्शकों को प्रवेश देने की योजना पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया विचार कर रहा है। ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ऐसे समय में दर्शकों की एंट्री के बारे में सोच रहा है जब देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आने की बात कही जा रही है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच साल के अंत में पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज प्रस्तावित है।
एशेज सीरीज का आगाज 8 दिसंबर से
कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले ने बुधवार को पत्रकारों से कहा, ऑस्ट्रेलिया में टीकाकरण की बढ़ती दरों ने उनकी उम्मीद को बढ़ा दिया है। AUS vs ENG के बीच खेली जाने वाली एशेज सीरीज अपने तय शेड्यूल के अनुसार आयोजित की जाएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 8 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। जबकि मेलबर्न और सिडनी तीसरे और चौथे टेस्ट की मेजबानी करेंगे। फिलहाल इन दोनों शहरों में लॉकडाउन है क्योंकि स्वास्थ्य अधिकारियों की डेल्टा वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई जारी है और वैक्सीन का काम तेजी से चल रहा है। हॉकले ने आगे कहा, बीते 18 महीनें में बहुत कुछ सीखा है कि कैसे वैश्विक स्वास्थ्य संकट के दौरान क्रिकेट दौरों की योजना बनाई गई। उनके मुताबिक, मैचों को अन्य स्थानों पर स्थानांतरित करना अंतिम उपाय होगा।
हमारी कोशिश की दर्शक मौजूद रहे
कार्यकारी अधिकारी ने आगे कहा, जिस तरह से देश में टीकाकरण में वृद्धि हुई है उसे देखकर हमे भरोसा हैं कि मेलबर्न और सिडनी में हम दर्शकों को मैदान पर प्रवेश देने के लिए सक्षम होंगे। उन्होंने आगे कहा, एशेज बहुत बड़ी सीरीज है और प्रत्येक टेस्ट का अपना अनूठा महत्व होता है, पहली बार में हम योजनाबद्ध और बहुत आशावादी के रूप में कार्यक्रम को शेड्यूल करेंगे और उम्मीद करेंगे कि मैच के दौरान मैदान पर दर्शक हों। हमारे पास कई प्रकार के प्रोटोकॉल हैं जो किसी भी परिस्थिति में फिट होते हैं और हम उसी के अनुसार प्रतिक्रिया करेंगे, मुझे लगता है कि इसके बारे में बताना अभी जल्दबाजी होगी