नई दिल्ली। Asian Games 2023: भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट एशियन गेम्स से बाहर हो गई हैं। विनेश को घुटने की इंजरी हो गई, जिसके चलते उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया। उनकी जगह अब जूनियर वर्ल्ड चैंपियन अंतिम पंघाल एशियन गेम्स की 53 केजी कैटेगरी में हिस्सा लेगी। विनेश ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखकर इस बात की जानकारी दी। विनेश को एशियन गेम्स में सीधे एंट्री मिली थी। उन्हें इसके लिए ट्रायल्स से नहीं गुजरना पड़ा था। विनेश ने पोस्ट में बताया कि उनकी 17 अगस्त को सर्जरी होगी।
IND vs IRE: रिंकू सिंह का दिखेगा जलवा, शिवम दुबे की वापसी पर निगाहें
निराश विनेश ने लिखा-‘टूट गया सपना’
विनेश ने जकार्ता में खेले गए पिछले एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। लेकिन, इस बार वह अपने खिताब की रक्षा नहीं कर पाएंगी। वह 53 किलोग्राम वेट कैटेगरी में खेलती हैं। चीन में होने वाले Asian Games 2023 में कुश्ती के मुकाबले 23 सितंबर से शुरू होंगे। विनेश ने ट्विटर पर लिखा कि डॉक्टरों ने उनसे कहा है कि सर्जरी ही एक मात्र विकल्प हैं। विनेश ने लिखा कि वह इस बात से निराश हैं कि वह अपना खिताब नहीं बचा पाएंगी। विनेश ने इस मामले में सभी संबंधित लोगों को बता दिया है ताकि रिजर्व खिलाड़ी को मौका मिल सके।
Wanindu Hasaranga ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा; तीन सालों में सिर्फ 4 मैच खेले, बोर्ड ने दी मंजूरी
वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी नहीं ले पाएंगी हिस्सा
विनेश अगर 17 अगस्त को सर्जरी कराती हैं तो इसका मतलब है कि वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी नहीं खेल पाएंगी क्योंकि इस टूर्नामेंट के लिए ट्रायल्स 25-26 अगस्त को होने हैं। ये भी विनेश और भारत के लिए बहुत बड़ा झटका है। विनेश और बजरंग पूनिया को Asian Games 2023 की ट्रायल्स में छूट मिली थी और इसके कारण विवाद भी हुआ था। कई खिलाडिय़ों ने इसका विरोध भी किया था। इस समय भारतीय कुश्ती महासंघ का कामकाज देख रही एडहॉक समिति ने वर्ल्ड चैंपियनशिप की ट्रायल्स में से किसी को भी छूट न देने का फैसला किया है।
World Archery Championships आज से, अतानु दास और अदिति स्वामी करेंगे भारतीय टीम की अगुवाई
ट्रायल्स में भी नहीं ले सकेंगी हिस्सा
विनेश और बजरंग पुनिया को Asian Games 2023 के ट्रायल से छूट दी गई थी। इसके बाद कुश्ती जगत के अधिकांश लोगों ने तदर्थ पैनल द्वारा लिए गए फैसले की आलोचना करते हुए भारी हंगामा मचाया था। इसके बाद आईओए की समिति ने वर्ल्ड्स ट्रायल के लिए किसी भी पहलवान को छूट नहीं देने का फैसला किया। विनेश और बजरंग ने हालांकि विश्व चैंपियनशिप में अपनी भागीदारी की पुष्टि नहीं की थी। 16 सितंबर से शुरू होने वाली विश्व चैंपियनशिप 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए पहली क्वालीफाइंग प्रतियोगिता होगी।