मुंबई। Asia Cup: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 का खिताब पाकिस्तान को हराकर जीता था। लेकिन जीत के बाद भी एशिया कप की ट्रॉफी भारत को अभी तक नहीं मिल पाई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को उम्मीद है कि एशिया कप की ट्रॉफी एक या दो दिन में मुंबई स्थित उसके मुख्यालय पहुंच जाएगी। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है, तो बीसीसीआई इस मामले को आईसीसी के समक्ष चार नवंबर को उठाएगा। बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि जिस तरह से एक महीने बाद भी हमें ट्रॉफी नहीं दी गई है, उससे हम थोड़े नाखुश हैं। हम इस मामले को आगे बढ़ा रहे हैं।
PAK vs SA: द. अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान ने की सीरीज बराबर, बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड
एक-दो दिन में आएगी ट्रॉफी, वरना आईसीसी करेगा फैसला
सैकिया ने कहा कि लगभग 10 दिन पहले भी हमने एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष को एक लेटर लिखा था लेकिन उनके रुख में कोई बदलाव नहीं आया है। अब भी ट्रॉफी उनके पास है, लेकिन हमें उम्मीद है कि एक-दो दिन में Asia Cup ट्रॉफी मुंबई स्थित बीसीसीआई कार्यालय में पहुंच जाएगी।
Asia Cup : BCCI की चेतावनी के बाद लाइन पर आया नकवी, ACC ऑफिस में जमा करवाई एशिया कप ट्रॉफी
उन्होंने कहा कि बीसीसीआई की ओर से हम इस मामले से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, बस समय सीमा तय नहीं है। पर एक दिन यह आएगी। दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप की जीत के बाद मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था, लेकिन नकवी अपने हाथों से ही ट्रॉफी देने पर अड़े रहे। ऐसे में गुस्सा होकर नकवी वहां से चले गए और ट्रॉफी अपने साथ ले गए।
IND vs AUS : हेजलवुड की घातक गेंदबाजी से भारत ढेर, मेलबर्न टी-20 में रचा इतिहास
अब भी अपने अडिय़ल रुख पर कायम हैं नकवी
Asia Cup के दौरान भारतीय टीम और पाकिस्तानी टीम के बीच खूब तनाव देखने को मिला था। भारतीय प्लेयर्स ने पाकिस्तान के खिलाडिय़ों से हाथ भी नहीं मिलाया था और प्लेयर्स के बीच मैदान पर भी लड़ाई तक की नौबत आई थी। इस बीच मोहसिन नकवी अभी भी इस पर अड़े हैं कि ट्रॉफी भारत को सौंपी जा सकती है लेकिन इसे वह स्वयं प्रदान करेंगे। बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर ट्रॉफी वापस करने का अनुरोध किया है लेकिन नकवी कथित तौर पर अपने रुख पर कायम हैं और सुझाव दे रहे हैं कि भारतीय खिलाड़ी भविष्य में किसी कार्यक्रम में इसे व्यक्तिगत रूप से ले लें क्योंकि अभी तक कोई औपचारिक समाधान नहीं हुआ है।












































































