Asia Cup: टीम में तो मिल गई जगह, लेकिन बैंच पर ही बैठे रह जाएंगे ये प्लेयर्स!

563
Asia Cup these players may not get chance in playing xi, latest sports update
Advertisement

मुंबई। Asia Cup: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला 10 सितंबर को है। एशिया कप में कई ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिन्हें जगह नहीं मिल पाई। खास तौर से यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के नाम पर खूब चर्चा हुई, लेकिन टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी चुने गए हैं जिन्हें स्क्वाड में जगह तो मिल गई, लेकिन खेलने का मौका शायद ही मिल पाए।

शुभमन गिल के आने से बढ़ी अभिषेक शर्मा की मुश्किलें

IND vs IRE: आउट ऑफ फॉर्म संजू सैमसन या मैच फिनिशर जितेश शर्मा, दोनों विकेट कीपर; किस पर लगेगा दांव!

एशिया कप के लिए भारतीय टीम के चयन से पहले ओपनिंग स्लॉट को लेकर खूब चर्चा हुई थी। टीम के ऐलान के समय मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा है कि अभिषेक शर्मा को टीम से बाहर रखना मुश्किल था, क्योंकि वह बैटिंग और बॉलिंग दोनों में उपयोगी हैं, लेकिन शुभमन गिल के उप कप्तान के तौर पर टीम में शामिल किए जाने के बाद अब अभिषेक के लिए मामला उल्टा पड़ गया है। क्योंकि शुभमन गिल भी ओपनर बल्लेबाज के रूप में एक मजबूत दावेदार हैं। वहीं संजू सैमसन टीम के मुख्य विकेटकीपर और बल्लेबाज हैं। संजू का Asia Cup में ओपनिंग करना तय है। वहीं शुभमन टीम के उपकप्तान हैं तो वो भी प्लेइंग इलेवन रहेंगे। यही कारण है कि अभिषेक शर्मा को बेशक एशिया कप के स्क्वाड में जगह मिली है, लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की नहीं है।

सिर्फ एक टी20 खेले है हर्षित राणा, प्लेइंग इलेवन में चांस कम

इस लिस्ट में दूसरा नाम तेज गेंदबाज हर्षित राणा का है। Asia Cup के स्क्वाड में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह जैसे अनुभवी तेज गेंदबाजों की मौजूदगी के कारण हर्षित को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना काफी मुश्किल है। बुमराह अपनी चोट से वापसी कर रहे हैं और टीम के सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज हैं, जबकि अर्शदीप सिंह ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में हर्षित एशिया कप में एक बैकअप पेसर के तौर शामिल किए गए हैं। यही वजह है कि उनका प्लेइंग इलेवन में खेल पाना बहुत मुश्किल है।

RCA : जोधपुर के गौरव ने झटके 6 विकेट, हर्ष की बारां के खिलाफ 130 रनों की धमाकेदार पारी

हार्दिक की मौजूदगी में शिवम दूबे को मौका मुश्किल

Asia Cup में जिस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलने की संभावना है, उसमें शिवम दुबे भी शामिल हैं। शिवम पेस बॉलिंग ऑलराउंडर हैं और टीम में हार्दिक पांड्या जैसे धाकड़ भी हैं। ऐसे में हार्दिक की जगह शिवम से पहले प्लेइंग इलेवन में बनती है। शिवम को हार्दिक पांड्या के बैकअप के रूप में देखा जा रहा है। अगर हार्दिक पूरी तरह से फिट और फॉर्म में हैं तो शिवम दुबे को प्लेइंग इलेवन में किसी भी हाल में जगह नहीं मिल पाएगी। हालांकि, अगर टीम को एक अतिरिक्त बैटिंग ऑप्शन या धीमे विकेट पर एक मीडियम पेसर की जरूरत होती है तो उनके लिए मौका बन सकता है।

Asian Shooting Championship 2025 : मनु भाकर ने जीते दो कांस्य पदक, भारत के खाते में एक रजत सहित 3 मेडल

वैकल्पिक विकेटकीपर के रूप में चुने गए हैं जितेश शर्मा

इस लिस्ट के चौथे खिलाड़ी जितेश शर्मा हैं। जितेश को Asia Cup के लिए संजू सैमसन के बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल किया गया है। संजू सैमसन ने पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और वह टीम के मुख्य विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद हैं। ऐसे में संजू पूरी तरह से फिट और फॉर्म में रहे तो फिर जितेश के लिए कोई मौका बनेगा और बेंच पर ही बैठे रह जाएंगे।

Share this…