Asia Cup: दुबई पहुंची पूरी टीम इंडिया, सामने आए प्रेक्टिस के वीडियो; जमकर पसीना बहाते दिखे खिलाड़ी

373
Asia Cup team india begin preparation for tournament, pics out, latest sports update
Advertisement

दुबई। Asia Cup: यूएई में 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होगा जिसमें हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम भी दुबई पहुंच गई। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएगी। साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को नजर में रखते हुए टीम इंडिया के लिए ये टूर्नामेंट काफी अहम माना जा रहा है, ऐसे में कई युवा भारतीय प्लेयर्स पर नजरें रहने वाली हैं। भारतीय टीम ने दुबई पहुंचने के साथ एशिया कप के लिए अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है।

टीम इंडिया ने आईसीसी अकेडमी में शुरू की प्रैक्टिस

IND vs WI: निचले क्रम में दिखेंगे बदलाव, होगा एक और डेब्यू; आज ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI

भारतीय टीम के सभी 15 खिलाड़ी दुबई पहुंचने के साथ 5 सितंबर को आईसीसी अकेडमी में हुए टीम के पहले प्रैक्टिस सेशन में दिखाई दिए। टीम इंडिया काफी लंबे समय के बाद टी20 फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएगी, जिसमें उन्होंने अपना पिछला मुकाबला इस साल फरवरी महीने की शुरुआत में खेला था। वहीं Asia Cup के लिए घोषित की गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम की स्क्वाड में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी शामिल किया गया है जो साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले के बाद इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की स्क्वाड का हिस्सा बने हैं। भारतीय टीम को टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई की टीम के खिलाफ दुबई के मैदान पर खेलना है।

RCA : जयदीप बिहाणी के फैसलों पर गाज, आरसीए की AGM ने खारिज किए पूर्व कमेटी के फैसले

बदल दिया गया है मुकाबलों का समय

IND vs WI: पहला टी20 आज, गिल और जायसवाल की जोड़ी करेगी धमाल; चौंका सकती है प्लेइंग XI

Asia Cup 2025 के मैचों की शुरुआत पहले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 पर होनी थी, जिसके बाद वहां पर गर्मी को देखते हुए रात 8 बजे मुकाबलों की शुरुआत होगी। भारतीय टीम के प्लेयर्स के लिए भी गर्मी को देखते हुए वहां के हालात में खुद को ढालना एक बड़ी चुनौती रहने वाला है। टीम इंडिया को इस बार पूल-ए में जगह मिली है, जिसमें यूएई से 10 सितंबर को मुकाबला खेलने के बाद उसका अगला मैच 14 सितंबर को पाकिस्तान की टीम से होगा जबकि आखिरी मैच 19 सितंबर को ओमान की टीम से होगा।

Share this…