Asia Cup: ग्रुप ए से सुपर-4 की टीमें तय, ग्रुप बी का फैसला आज; अब 21 को भिड़ेंगे भारत-पाक, पूरा शेड्यूल

356
Asia Cup team for super 4 from group a are confirmed, india will face pakistan on 21st september, latest sports update
Advertisement

दुबई। Asia Cup: एशिया कप 2025 के 10वें मुकाबले में पाकिस्तान की यूएई से 17 सितंबर को दुबई में भिड़ंत हुई। पाकिस्तान और यूएई दोनों के लिए यह करो या मरो का मुकाबला था, जिसमें मेजबान टीम ने आसानी से घुटने टेक दिए। इस मैच में पाकिस्तान की टीम जीत हासिल करने में सफल रही। इस तरह पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज में दूसरी जीत दर्ज करते हुए एशिया कप 2025 के सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं, यूएई का सफर यहीं समाप्त हो गया। इससे पहले ओमान और हांगकांग का भी टूर्नामेंट से बोरिया-बिस्तर बंध चुका है।

PAK vs UAE: बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों का धमाल, यूएई को 41 रनों से हराया

करो या मरो मैच जीतकर पाकिस्तान सुपर-4 में

पाकिस्तान ने ग्रुप-ए में ओमान को हराकर Asia Cup में अपने अभियान का आगाज किया था। हालांकि, इसके बाद पाकिस्तान को अपने दूसरे मैच में भारतीय टीम से मुंह की खानी पड़ी। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस हार से पाकिस्तान के लिए तीसरा और आखिरी ग्रुप स्टेज का मुकाबला करो या मरो का बन गया। इस मैच में पाकिस्तान ने यूएई को पटखनी देते हुए सुपर-4 का टिकट हासिल कर लिया। पाकिस्तान ने यूएई को 41 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 146 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसमें फखर जमां ने 50 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में यूएई की पूरी टीम 105 रनों पर ढेर हो गई।

RCA : U-19 क्रिकेट चैंपियनशिप का खिताब जोधपुर ने जीता, फाइनल में बीकानेर को 5 विकेट से हराया

अब 21 सितम्बर को होगा भारत बनाम पाकिस्तान

पाकिस्तान Asia Cup 2025 के सुपर-4 में जगह बनाने वाली दूसरी टीम है। इससे पहले टीम इंडिया ने सुपर-4 में अपनी जगह पक्की की थी। भारतीय टीम सुपर-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी। अब सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर मुकाबला खेला जाएगा।  दरअसल, एशिया कप 2025 के दोनों ग्रुप से 2-2 टीमें सुपर-4 में जगह बनाएंगी। ग्रुप-ए से भारत और पाकिस्तान ने अगले राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, ग्रुप-बी से अभी दोनों टीमों का तय होना बाकी है। सुपर-4 राउंड में कुल 6 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें सभी टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। ऐसे में भारत और पाकिस्तान का 21 सितंबर को आमना-सामना होगा।

INDW vs AUSW : मंधाना का रिकॉर्ड शतक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 293 रनों का लक्ष्य

Asia Cup 2025 के सुपर-4 राउंड का फुल शेड्यूल

20 सितंबर: बी 1 बनाम बी 2

21 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई

23 सितंबर: पाकिस्तान बनाम बी1, अबु धाबी

24 सितंबर: भारत बनाम बी 2, दुबई

25 सितंबर: पाकिस्तान बनाम बी 2, दुबई

26 सितंबर: भारत बनाम बी 1, दुबई

28 सितंबर: फाइनल

Share this…