Asia Cup: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, पूरी तरह फिट हुए सूर्या; खुद दी अपडेट

523
Asia Cup suryakumar yadav updated about his fitness, latest sports update
Advertisement

मुंबई। Asia Cup: भारतीय टीम को अपनी अगली सीरीज अब सितंबर महीने में खेलनी है जब यूएई में एशिया कप खेला जाएगा। टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस अहम टूर्नामेंट से पहले अपनी फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है, जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर नेट प्रैक्टिस करते हुए अपना वीडियो पोस्ट किया है। आईपीएल 2025 का सीजन खत्म होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड में स्पोर्ट्स हर्निया का ऑपरेशन कराया था, जिससे वह पिछले काफी समय से जूझ रहे थे। उसके बाद पूरी फिटनेस हासिल करने के लिए सूर्या नेशनल क्रिकेट अकेडमी में अपना समय बिता रहे थे।

सूर्या ने शेयर किया ट्रेनिंग सेशन का वीडियो

सूर्यकुमार यादव ने पेट के निचले दाहिने हिस्से में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई थी। इसके बाद से सभी की नजरें Asia Cup से पहले उनकी फिटनेस पर टिकी हुई थी। सूर्यकुमार यादव ने अब फैंस को अच्छी खबर अपने पोस्ट के जरिए दी है, जिसमें वह लगभग पूरी तरह से फिट दिखाई दिए हैं। सूर्यकुमार यादव ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा कि मैं उस काम को करने के लिए बेताब हूं जो मुझे पसंद है। भारतीय टीम के लिए सूर्यकुमार यादव का एशिया कप से पहले पूरी तरह फिट होना काफी अहम है क्योंकि इस टूर्नामेंट के जरिए टीम इंडिया अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 की भी अपनी तैयारी को शुरू करेगी।

NZ vs ZIM: न्यूजीलैंड ने हिला कर रख दी रिकॉर्ड बुक, शतकों की अनूठी तिकड़ी; जिम्बाब्वे पस्त

एशिया कप में टीम इंडिया 10 सितंबर को खेलेगी अपना पहला मुकाबला

टीम इंडिया को अगले महीने होने वाले Asia Cup 2025 में पाकिस्तान, ओमान और मेजबान देश के साथ ग्रुप-ए में जगह मिली है। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई की टीम के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 14 सितंबर को टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से होगा जबकि 19 सितंबर को ओमान की टीम के खिलाफ मैच खेलेगी। सूर्यकुमार यादव का बतौर कप्तान अब तक टी20 इंटरनेशनल में काफी शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला जिसमें उनके नेतृत्व में टीम ने 22 मैचों में से 17 में जीत हासिल की है।

Share this…