Asia Cup की तैयारियों में जुटे सूर्या, सर्जरी के बाद पहली बार नेट्स पर उतरे

572
Asia Cup suryakumar yadav reaches nca for fitness after surgery, latest sports update
Advertisement

बेंगलुरू। Asia Cup: भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के बाद अब फिट होने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। वह बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हैं। सूर्या ने सर्जरी के बाद यहां पर पहली बार बैटिंग सेशन में हिस्सा लिया। वह अभी बीसीसीआई मेडिकल स्टाफ की देखरेख में हैं। वे जुलाई के महीने में जर्मनी मे हुई सर्जरी से उबर रहे हैं। एशिया कप 2025 उनका पहला असाइनमेंट रहेगा। यह टूर्नामेंट सितंबर के महीने में खेला जाना है। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है।

अब धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा सूर्या का वर्कलोड़

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई मेडिकल टीम अगले कुछ सप्ताह में धीरे-धीरे सूर्या का वर्कलोड बढ़ाएगी। समझा जा रहा है कि 9 सितंबर से यूएई में Asia Cup के आगाज तक वह पूरी तरह ठीक हो जाएंगे। उनके रिहैब को अगस्त के आखिर में बांग्लादेश दौरे पर टी20 सीरीज के हिसाब से बनाया गया था। लेकिन अब यह सीरीज अगले साल के लिए टाली जा चुकी है। ऐसे में सूर्या के पास पूरी तरह से फिट होने के लिए पर्याप्त समय है।

IND vs ENG : लॉर्ड्स और लीड्स टेस्ट का हिसाब सिराज ने ओवल में चुकाया, जादुई प्रदर्शन से दिल जीता

दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे सूर्यकुमार

सूर्या आखिरी बार क्रिकेट मैदान पर जून में उतरे थे। तब मुंबई टी20 लीग में ट्रायंफ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट टीम का हिस्सा थे। यहां पर चार पारियों में उन्होंने 122 रन बनाए थे। वह दलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन की स्क्वॉड में चुने जाने की संभावनाओं में थे मगर उन्हें नहीं लिया गया। इस ट्रॉफी में ईस्ट जोन का मुकाबला सितंबर के पहले सप्ताह में होना है और तब भारतीय टीम को Asia Cup के लिए यूएई जाना है।

IND vs ENG : भारत-इंग्लैंड ने शतकों का 70 साल पुराना रिकॉर्ड किया बराबर, शुभमन गिल-रूट का नायाब प्रदर्शन

एशिया कप से पहले प्रेक्टिस मैच खेलेंगे

 कहा जा रहा है कि सूर्या कुछ प्रैक्टिस मैचों में खेलते हुए दिख सकते हैं। इसके बाद उनका फिटनेस टेस्ट होगा। भारतीय टीम ने जनवरी के बाद से टी20 क्रिकेट नहीं खेला है। एशिया कप के जरिए उसके पास अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले तैयारी का शानदार मौका रहेगा। साथ ही Asia Cup के रूप में सूर्या कप्तान बनने के बाद पहली बार मल्टी नेशन टूर्नामेंट खेलेंगे। उन्होंने जुलाई 2024 में टी20 फॉर्मेट में भारत की कप्तानी संभाली थी।

Share this…