दुबई। Asia Cup: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम से एशिया कप 2025 में जिस प्रदर्शन की उम्मीद सभी फैंस को थी वैसा ही अब तक मैदान पर देखने को मिला है। टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में जहां अपने सभी मैचों में आसानी से जीत हासिल की थी, तो कुछ ऐसा ही सुपर-4 में अब तक देखने को मिला है। भारतीय टीम ने पहले जहां पाकिस्तान को मात दी तो वहीं 24 सितंबर को हुए बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले को भी उन्होंने 41 रनों से जीत हासिल की। भारत ने सुपर-4 में अभी एक मुकाबला अपना शेष रहते हुए फाइनल के लिए जगह पक्की कर ली है। वहीं टीम इंडिया का खिताबी मैच में किस टीम से सामना होगा इसका फैसला आज हो जाएगा।
First Finalist 🔐
India have booked their berth in the Final and are guaranteed to take the field on Sunday, with an opportunity to fight for Asian glory! ✨#INDvBAN #DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/izrkkmtYFC
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 24, 2025
भारतीय टीम की जीत से श्रीलंका की उम्मीदें हुईं चकनाचूर
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद श्रीलंका के लिए ये Asia Cup सुपर-4 स्टेज से ही खत्म हो गया। प्वाइंट्स टेबल में सभी टीमों की स्थिति को देखा जाए तो उसमें टीम इंडिया सुपर-4 में अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतने के बाद 4 अंकों के साथ 1.357 नेट रनरेट पहले नंबर पर काबिज है। वहीं दूसरे नंबर पर 2 मैचों में एक जीत और एक हार के साथ पाकिस्तान की टीम है, जिनका नेट रनरेट 0.226 का है। इसके बाद तीसरे नंबर पर एक जीत के साथ बांग्लादेश की टीम है जिनका नेट रनरेट -0.969 का है। चौथे नंबर पर अभी श्रीलंका की टीम है जिनको सुपर-4 में एक मुकाबला खेलना बाकी है, जो भारतीय टीम के खिलाफ 26 सितंबर को होगा, लेकिन उससे पहले ही वह फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है।
IND vs BAN: जीत के बाद भी बैटिंग क्रम पर सवाल, चाहिए थे ताबड़तोड़ रन; संजू को बिठाए रखा
बांग्लादेश और पाकिस्तान का मैच वर्चुअल सेमीफाइनल
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 25 सितंबर को बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर अब सभी की नजरें हैं, जिसमें इस मैच को जीतने वाली टीम Asia Cup फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का करेगी। ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी अहम रहने वाला है। बांग्लादेश की टीम भारत के मुकाबले में मिली हार को भुलाकर जहां इस मैच में उतरना चाहेगी तो वहीं पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के खिलाफ मैच में मिली जीत के बाद इस लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी।