Asia Cup में नई भूमिका में नजर आएंगे शुभमन गिल, मिल सकता है उपकप्तानी का तोहफा

494
Asia Cup Shubman Gill likely to be named vice-captain for tournament, latest sports update
Advertisement

नई दिल्ली। Asia Cup 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। बता दें कि यह एशिया कप का 17वां संस्करण होने वाला है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होने वाला है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत यूएई के खिलाफ 10 सितंबर को खेलकर करेगी। एशिया कप के लिए भारतीय टीम की अनाउंसमेंट इस महीने होने वाली है। इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद अब शुभमन गिल की टी20 फॉर्मेट में भी वापसी हो सकती है।

PAK vs WI: दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा, खाता भी नहीं खोल सके बाबर आजम

शुभमन गिल हो सकते हैं एशिया कप में उप कप्तान

भारत की टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने लंबे समय से टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट नहीं खेला है। हालांकि, अब रिपोर्ट्स हैं कि वह Asia Cup से वापस टी20 टीम का हिस्सा बन सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, शुभमन गिल एशिया कप में उप कप्तान भी बन सकते हैं। इस बात की पूरी संभावना है कि एशिया कप में सूर्यकुमार यादव ही भारतीय टीम को लीड करेंगे।

IND vs ENG : फिर होगी भारत-इंग्लैंड सीरीज, टीम इंडिया खेलेगी 5 टी20 और 3 वनडे मैच, यहां देखिए शेड्यूल

टेस्ट में बतौर कप्तान किया शानदार प्रदर्शन

शुभमन गिल ने इंग्लैंड में पहली बार भारत के लिए किसी भी फॉर्मेट में कप्तानी की। हालांकि, गिल ने पहली बार कप्तानी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। उनकी कप्तानी में सीरीज 2-2 से ड्रॉ हो गई जबकि गिल ने भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 शतक की मदद से 754 रन बनाए। गिल ने भारत के लिए आखिरी टी20 मुकाबला जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। अब Asia Cup के जरिए उनकी टीम में वापसी होगी और माना जा रहा है कि वो प्लेइंग इलेवन का भी हिस्सा बनेंगे।

Rohit Sharma-विराट वनडे से भी लेंगे संन्यास! ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हो सकती है आखिरी सीरीज

जायसवाल सहित इन खिलाडिय़ों को मिल सकता है मौका

यशस्वी जयसवाल को Asia Cup की टीम में शामिल किया जा सकता है। यशस्वी जयसवाल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो तीनों फॉर्मेट में खेलने का माद्दा रखते हैं, ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि जायसवाल को एशिया कप की टीम में शामिल किया जाए। इसके अलावा बुमराह को लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। बुमराह यदि बुमराह एशिया कप का हिस्सा नहीं होते हैं तो तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा पर होगी. वहीं, सिराज को भी शामिल किया जा सकता है। वैसे, सिराज को बीसीसीआई आराम भी दे सकती है। क्योंकि तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड में पांचों टेस्ट मैच खेले थे।

Share this…