मुंबई। Asia Cup: 2025 एशिया कप की टीम को लेकर रोजाना कोई न कोई खबर सामने आ रही है। अब एक नया अपडेट सामने आया है। कहा जा रहा है कि एशिया कप की टीम में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन और श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिलेगी। हालांकि यह आधिकारिक जानकारी नहीं है। रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से यह जानकारियां दी जा रही हैं। बता दें कि 2025 एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया एशिया कप में अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलेगी। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का एलान 19 अगस्त को किया जाएगा।
Asia Cup: ‘देश के आगे क्रिकेट बहुत छोटी चीज’, IND vs PAK मैच को लेकर हरभजन सिंह का एक और बड़ा बयान
टी20 टीम में ज्यादा बदलाव के पक्ष में नहीं सेलेक्टर
ताजा रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर Asia Cup के दौरान टी20 टीम में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि इस फॉर्मेट में जो टीम खेल रही थी, दोनों उसी के पक्ष में हैं। ऐसे में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन और श्रेयस अय्यर की टी20 टीम में वापसी नहीं हो पाएगी। इन चारों ने ही आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था। एशिया कप में ओपनिंग की जिम्मेदारी संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को ही मिलने की संभावना है। जुलाई 2024 से सैमसन ने भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं अभिषेक शर्मा टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं। इसके बाद तीन नंबर पर तिलक वर्मा का खेलना तय माना जा रहा है।
DCA Jalore : जालोर A ने दी B टीम को 4 विकेट से मात, काम नहीं आई प्रवीण चौधरी की शानदार पारी
19 अगस्त को होगी टीम का ऐलान, गिल को लगेगा झटका
Asia Cup 2022: खिताब की दूसरी हैट्रिक लगाने की कोशिश में भारत, 7 बार जीता एशिया कप
शुभमन गिल के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक और Asia Cup 2025 के लिए कप्तान बनाए जाने की अटकलें धरी की धरी रह गई हैं, क्योंकि एक ताजा मीडिया रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि बीसीसीआई की चयन समिति सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाए रखने पर अडिग़ है। टी20 एशिया कप 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाला है, जिसमें सूर्या ही टीम के कप्तान होंगे, जबकि शुभमन गिल की वापसी भी संभव नहीं है। 19 अगस्त को एशिया कप के लिए टीम का ऐलान होना है।
Sanju Samson की CSK में एंट्री अटकी, राजस्थान ने बदले में मांगा जडेजा को, चेन्नई का इनकार
सूर्या को कप्तानी तय, ऐसा होगा मिडिल ऑर्डर
मिडिल ऑर्डर में कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे और जितेश शर्मा जैसे खिलाडिय़ों पर भरोसा किया जा सकता है। यहां तक कि इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भी Asia Cup की टीम से बाहर रखा जा सकता है। चयनकर्ताओं ने जायसवाल को लाल गेंद वाले क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी है। स्पिन विभाग में वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है। वहीं तेज गेंदबाजी विभाग में हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं।
ICC U19 WC Qualifiers: 50 ओवर का मैच 5 गेंदों में खत्म, वनडे मैच में बना अनोखा रिकॉर्ड
Asia Cup के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और जसप्रीत बुमराह।