Asia Cup: सोश्यल मीडिया पर वायरल हुई शुभमन गिल की पोस्ट, पाकिस्तान को तीखे बाणों की तरह चुभे ‘ये चार शब्द’

334
Asia Cup shubhman gill's post goes viral on social media, latest sports update
Advertisement

दुबई। Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर राइवलरी खत्म होती जा रही है, लेकिन जुबानी जंग में पाकिस्तान आगे रहता है। हालांकि, ये नया भारत है, जो न सिर्फ अपनी जुबान से बल्कि अपने खेल से भी पाकिस्तान को परास्त करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ता। यही कारण है कि एशिया कप 2025 के सुपर 4 के मैच में पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल ने जो पोस्ट किया है, उससे पाकिस्तान को मिर्ची जरूर लगेगी। महज 4 शब्दों वाली पोस्ट पूरे पाकिस्तान को तीर की तरह चुभ रही है।

गिल ने दिया ईंट का जवाब पत्थर से

दरअसल, इंडिया और पाकिस्तान के बीच Asia Cup 2025 का लीग मैच पिछले रविवार को खेला गया था। उस मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाडिय़ों से हाथ नहीं मिलाया था। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पूरे पाकिस्तान ने तमाम नखरे किए। उन्होंने एशिया कप से हटने की धमकी दी, यूएई के खिलाफ मैच खेलने में देरी और सुपर 4 के मैच में भारत को हराने के बाद पॉलिटिकल मैसेज देने का प्लान उनका था, लेकिन पाकिस्तान के हर मंसूबे पर पानी फिर गया। इस बीच शुभमन गिल की पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप 2025 सुपर 4 मैच की 4 तस्वीरें पोस्ट की हैं और इनके कैप्शन में चार शब्द लिखे हैं, जो अपने आप में भारतीय टीम की महानता और पाकिस्तान की बदजुबानी की कहानी कह रहे हैं।

Asia Cup: हारिस से गर्मागर्मी पर अभिषेक ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वो बेवजह ही हमारे सामने..!

गिल ने लिखा- ‘गेम स्पीक्स, नॉट वर्ड्स’

ICC Rankings: शुभमन गिल को आज मिलेगा बड़ा तोहफा, 3 बल्लेबाजों की होगी एंट्री!

शुभमन गिल लिखते हैं, ‘गेम स्पीक्स, नॉट वर्ड्स’ इसका मतलब है कि खेल बोलता है, शब्द नहीं। गिल की इस पोस्ट का सीधा सा मतलब है कि वे पाकिस्तान को संदेश दे रहे हैं कि अपने खेल को सुधारो, बातों से बात नहीं बनेगी। Asia Cup 2025 के सुपर 4 मैच की शुरुआत पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ दमदार की थी। एक समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम आराम से 180 के पार पहुंच जाएगी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और उनको 171 रनों पर रोका। इसके बाद अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को तूफानी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 100 रनों से ज्यादा की साझेदारी की। इससे पाकिस्तान मैच में वापस लौट ही नहीं पाया। भारत ने इस मैच को 6 विकेट से जीता।

Share this…