Asia Cup के लिए टीम चयन की कवायद शुरू, इन खिलाड़ियों को मौका मिलना तय

551
Asia Cup selection process started for tournament, these players may get chance, latest sports update
Advertisement

मुंबई। Asia Cup के शेड्यूल का एलान हो चुका है। एशियाई क्रिकेट का यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट यूएई के दुबई और आबु धाबी में खेला जाएगा। टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलेगी। वहीं भारत का पाकिस्तान से मुकाबला 14 सितंबर को होगा। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और साई सुदर्शन भारत की एशिया कप 2025 टीम में चयन की दौड़ में हैं। टीम के अगस्त के तीसरे सप्ताह में चुने जाने की उम्मीद है। जायसवाल और टेस्ट कप्तान गिल व्यस्त कार्यक्रम के कारण पिछले कुछ टी20 मैचों में नहीं खेले हैं लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज के बाद एक महीने के आराम के कारण वे इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।

IND vs ENG: 25 दिनों के ‘परफॉर्मेंस का पोस्टमॉर्टम’, पूरी टीम कमाल की; लेकिन कमजोर कड़ी साबित हुए ये खिलाड़ी

सितम्बर के पहले सप्ताह में रवाना होगी टीम

Asia Cup का आगाज 9 सितंबर से होगा। वहीं टूर्नामेंट का खिताबी मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय स्क्वाड सितंबर महीने के पहले हफ्ते में यूएई के लिए रवाना होगा। टूर्नामेंट में टीम इंडिया को अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलना है। इसके बाद 14 सितंबर को टीम इंडिया पाकिस्तान से भिड़ेगी। 2025 एशिया कप में तीन बार भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो सकता है, लेकिन ऐसा तब होगा, जब दोनों टीमें फाइनल खेलेंगी। भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच 14 सितंबर को लीग स्टेज में होगा और फिर दूसरा मुकाबला सुपर-4 में खेला जाएगा। यह मैच 21 सितंबर को होगा।

IND vs ENG: ऐतिहासिक जीत के बाद सामने आया विराट कोहली का रिएक्शन, वायरल हुई पोस्ट

अभिषेक और सैमसन करेंगे ओपनिंग, शामिल होंगे तीन स्पिनर्स

विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन Asia Cup में ओपनिंग करते दिख सकते हैं। अभिषेक टी20 में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं। इसके बाद तीन नंबर पर तिलक वर्मा के खेलने की उम्मीद है। चार नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव का खेलना तय है। पांच नंबर पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और छह नंबर पर रिंकू सिंह एक्शन में दिख सकते हैं। यूएई की कंडीशंस को देखते हुए टीम इंडिया 2025 एशिया कप में 3 स्पिनर्स के साथ उतर सकती है। ऐसे में अक्षर पटेल सात नंबर पर खेल सकते हैं। अक्षर को उपकप्तान भी बनाया जा सकता है। इसके बाद रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती दो अन्य स्पिनर हो सकते हैं।

Asia Cup की तैयारियों में जुटे सूर्या, सर्जरी के बाद पहली बार नेट्स पर उतरे

जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे, सिराज पर होगा मंथन

कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जसप्रीत बुमराह Asia Cup से दूर रहेंगे। दोनों गेंदबाजों को विभिन्न प्रारूपों के काम के बोझ के बाद सावधानीपूर्वक प्रबंधित किया गया है और चयन बैठक से पहले उनके फिटनेस आकलन से गुजरने की उम्मीद है। ऐसे में तेज गेंदबाजी हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह संभाल सकते हैं। इसी तरह 17 सदस्यीय टीम में शुभमन गिल और जायसवाल पर भी विचार हो सकता है। बताया जा रहा है कि टूर्नामेंट से पहले 5 हफ्ते का ब्रेक है ऐसे में सभी नामों पर विचार किया जा रहा है। हालांकि इसके फौरन बाद टीम इंडिया को वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी खेलनी है।

IND vs ENG : लॉर्ड्स और लीड्स टेस्ट का हिसाब सिराज ने ओवल में चुकाया, जादुई प्रदर्शन से दिल जीता

Asia Cup में टीम इंडिया का संभावित स्कवॉड

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल (उपकप्तान), वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या।

Share this…