अबुधाबी। Asia Cup Rising Stars: राइजिंग स्टार्स एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन आज से दोहा में होगा। पहले ही दिन भारतीय टीम यूएई से भिडग़ी। इंडिया ए टीम में वैभव सूर्यवंशी शामिल हैं जो पहली बार सीनियर टीम में खेलने को लेकर आतुर हैं। इंडिया ए को ग्रुप बी में पाकिस्तान ए, यूएई और ओमान के साथ रखा गया है। भारतीय टीम 16 को पाकिस्तान से भिड़ेगी। इस मैच में वैभव ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे। एशियाई क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित यह टूर्नामेंट जिसका पहला आयोजन 2013 में इमर्जिंग टीम्स एशिया कप के रूप में हुआ था। इसके छह संस्करण पूरे हो चुके हैं। 2025 की यह प्रतियोगिता टी20 प्रारूप में खेली जाएगी।
𝐃𝐫𝐞𝐚𝐦𝐬 𝐦𝐞𝐞𝐭 𝐝𝐞𝐬𝐭𝐢𝐧𝐲. 𝐓𝐡𝐞 𝐜𝐚𝐩𝐭𝐚𝐢𝐧𝐬 𝐚𝐫𝐞 𝐫𝐞𝐚𝐝𝐲. 🏆#DPWorldAsiaCupRisingStars2025 #ACC pic.twitter.com/Am3rOLaaRC
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) November 13, 2025
टूर्नामेंट में आठ टीमें शामिल, जितेश शर्मा करेंगे भारत की अगुवाई
भारतीय अंडर-23 क्रिकेट टीम ने सिंगापुर में आयोजित पहले संस्करण में जीत हासिल की थी। जबकि अफगानिस्तान ए ने पिछले साल ओमान में हुए पिछले इमर्जिंग टीम्स एशिया कप का खिताब जीता था। श्रीलंका और पाकिस्तान भी इस टूर्नामेंट को जीत चुके हैं। Asia Cup Rising Stars इस बार 14 से 23 नवंबर तक आयोजित होगा जिसमें आठ टीमें शामिल हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा की अगुवाई वाली इंडिया ए क्रिकेट टीम को ग्रुप बी में पाकिस्तान शाहीन (पाकिस्तान ए), यूएई और ओमान के साथ रखा गया है। पिछले साल की विजेता अफगानिस्तान ग्रुप ए में है। प्रत्येक टीम अपने ग्रुप के अन्य तीन टीमों के साथ एक बार खेलेगी। उसके बाद प्रत्येक पूल से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। फाइनल 23 नवंबर को खेला जाएगा।
IND A vs SA A: टीम इंडिया ने दी द. अफ्रीका को पटखनी, गायकवाड़ का शानदार शतक
वैभव सूर्यवंशी ने इस साल किया है शानदार प्रदर्शन
इस साल शानदार प्रदर्शन करने वाले 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी इंडिया Asia Cup Rising Stars की ए क्रिकेट टीम में भी शामिल हैं। वैभव ने इस साल की शुरुआत में राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में पदार्पण किया और इस टी20 फ्रेंचाइजी लीग में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने। गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जडक़र वह आईपीएल में सबसे कम उम्र के और सबसे तेज भारतीय शतक बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। अपने शानदार आईपीएल सीजन के बाद भी, यह युवा खिलाड़ी भारत की युवा टीमों के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करता रहा है और अंडर-19 वनडे इतिहास में सबसे कम उम्र के और सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
IND vs SA : भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज से बदलेंगे WTC प्वाइंट टेबल के समीकरण
Asia Cup Rising Stars 2025 के लिए इंडिया ए की टीम
जितेश शर्मा (कप्तान/विकेटकीपर), नमन धीर (उपकप्तान), प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, सूर्यांश शेडगे, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, विजय कुमार वैश्य, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: गुरनूर सिंह बराड़, कुमार कुशाग्र, तनुश कोटियन, समीर रिजवी, शेख रशीद।











































































