Asia Cup Rising Stars: भारत को 8 विकेटों से मिली करारी हार, पाकिस्तान सेमीफाइनल में

142
Asia Cup Rising Stars pakistan beat india by 8 runs to reach into semi finals, latest sports update
Advertisement

कतर। Asia Cup Rising Stars: दोहा के वेस्ट एंड पार्क अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में बीती रात पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 136 पर ऑल-आउट हो गई थी। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 13.2 ओवर में ही जीत कर ली। पाकिस्तान के लिए माज सदाकत ने नाबाद 79 रनों की पारी खेली। भारत के यश ठाकुर और सुयश शर्मा को 1-1 सफलता मिली।

भारतीय गेंदबाजी में नहीं दिखी धार

Asia Cup Rising Stars के इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच सदाकत ने 47 गेंद में सात चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 79 रन की पारी खेलने के अलावा तीन ओवर में 12 रन देकर दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान शाहीन्स ने आक्रामक अंदाज में लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया. मोहम्मद नईम (14) ने ठाकुर के खिलाफ दूसरे ओवर में छक्का लगाया तो वहीं सदाकत चौथे ओवर में गेंदबाजी के लिए आये सुयश के खिलाफ लगातार दो चौके के साथ गुरजपनीत सिंह की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा भारत ए पर दबाव बना दिया। अपने शुरुआती ओवर में 14 रन खर्च करने वाले ठाकुर ने छठे ओवर में नईम को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। सदाकत ने दूसरे छोर से आक्रामक बल्लेबाजी के साथ 31 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।

बाउंड्री पर कैच को लेकर मचा बवाल

दसवें ओवर में सुयश शर्मा की गेंद पर नेहाल ने बाउंड्री के पास सदाकत का कैच लपक कर गेंद नमन की तरफ फेंका जिन्होंने कैच को पूरा किया। तीसरे अंपायर ने हालांकि कई बार रिप्ले देखने के बाद इसे नॉटआउट करार दिया। जिसके बाद भारतीय खिलाडिय़ों ने लंबे समय तक मैदान अंपायर से बातचीत की। हालांकि सुयश ने इसी ओवर में यासिर खान (11) को चलता किया लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर दो रन से पाकिस्तान शाहीन्स ने 10 ओवर में 100 रन पूरे कर लिये। मोहम्मद फैक (नाबाद 16) ने नमन धीर पर छक्के के साथ पाकिस्तान को Asia Cup Rising Stars के इस मुकाबले में जीत दिला दी।

IND vs SA : कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया की 30 रनों से शर्मनाक हार, 124 रनों का लक्ष्य भी नहीं हुआ हासिल

वैभव सूर्यवंशी ने दिलाई आक्रामक शुरुआत, मिडिल ऑर्डर ध्वस्त

इससे पहले सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की 28 गेंद में 45 रन की ताबड़तोड़ पारी के बावजूद भारत ए की टीम 136 रन पर आउट हो गयी। Asia Cup Rising Stars इस मुकाबले में सूर्यवंशी ने अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने प्रियांश आर्य (10) के साथ पहले विकेट के लिए 20 गेंद में 30 रन की साझेदारी करने के बाद नमन धीर (35) के साथ दूसरे विकेट के लिए 32 गेंद में 49 रन जोडक़र टीम को तेज शुरुआत दिलाई लेकिन 10वें ओवर की चौथी गेंद पर उनके आउट होने के बाद टीम की पारी लडख़ड़ा गयी। नमन ने 20 गेंद की पारी में एक छक्का और छह चौके जड़े।

Share this…