कतर। Asia Cup Rising Stars 2025 ओमान में खेला जा रहा है। इसमें भारत की टीम भी है। टेस्ट प्लेइंग नेशन्स की ए टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं। ऐसे में इंडिया ए टीम इस टूर्नामेंट का हिस्सा है, जिसमें इंडिया ए ने दो मुकाबले खेल लिए हैं और इनमें से एक मैच में बड़ी जीत हासिल की थी, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस तरह जितेश शर्मा की कप्तानी वाली इंडिया ए टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने में मुश्किल हो सकती है। पाकिस्तान शाहीन्स ने इंडिया ए को हराकर ग्रुप बी से टॉप 4 में जगह बना ली है, जबकि इंडिया ए को अभी सेमीफाइनल का टिकट कटाने के लिए अपना आखिरी मुकाबला जीतना होगा।
Asia Cup Rising Stars: भारत को 8 विकेटों से मिली करारी हार, पाकिस्तान सेमीफाइनल में
ओमान को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया
इंडिया ए ने पहले मैच में यूएई को 148 रनों से हराया था। इसके बाद कहा जा रहा था कि पाकिस्तान ए को भी भारत आसानी से हरा देगा, लेकिन पाकिस्तान की टीम ने भारत को ही रौंद दिया। Asia Cup Rising Stars में इससे पहले पाकिस्तान ने ओमान को हराया था और इस तरह टीम दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही। जबकि इंडिया ए को सेमीफाइनल का अभी इंतजार करना होगा। टीम इंडिया का आखिरी लीग मैच 18 नवंबर को ओमान के खिलाफ है। अगर इंडिया ए टीम इस मैच को जीत जाती है तो आसानी से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी और हारने पर टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते बंद हो सकते हैं, क्योंकि दो पॉइंट ओमान ने पहले ही हासिल कर लिए हैं।
PAK vs SL: पाकिस्तान ने किया श्रीलंका का सूपड़ा साफ, 3/0 से कब्जाई सीरीज
आज मिलेगा एक और सेमीफाइनलिस्ट
ग्रुप ए की बात करें तो बांग्लादेश ए और अफगानिस्तान ए टीम ने एक-एक मुकाबला जीता है, जबकि दो मुकाबले इस ग्रुप के आज यानी सोमवार 17 नवंबर को खेले जाएंगे। एक मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमों के बीच है। इस मैच में जो टीम जीत दर्ज करेगी, Asia Cup Rising Stars के सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा। वहीं, एक और टीम का ऐलान आखिरी लीग मैचों के बाद होगा। वहीं पाकिस्तान ए से हार के बाद इंडिया ए का रनरेट 7.4 से गिरकर 2.245 हो गया। ग्रुप बी में वह दूसरे नंबर पर है। पाकिस्तान ए शीर्ष पर है। वह अबतक टूर्नामेंट में अजेय है। इंडिया ए और पाकिस्तान ए के बीच मैच से पहले दिन में ओमान और यूएई के बीच मैच खेला गया। ओमान ने इस रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की और वह सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में है।
ऐसा हैं ग्रुप बी का सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण
-पाकिस्तान ए के सेमीफाइनल में पहुंचने से इंडिया ए बनाम ओमान के बीच 18 नवंबर को मैच नॉक आउट बन गया है। यह मैच जीतने वाली टीम ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम होगी। साफ है इंडिया ए के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह काफी आसान है।
-कहते हैं कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। अगर ओमान सेमीफाइनल में पहुंचता है तो यह जुमला सही साबित हो जाएगा। इंडिया ए के खिलाफ जीतने ओमान के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी, लेकिन ऐसा होने की संभावना काफी कम है।
-यूएई सेमीफाइनल की रेस से बाहर है। पाकिस्तान ए के खिलाफ उसे आखिरी लीग मैच खेलना है। यह मैच जीतने पर उसके दो अंक होंगे और यह सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पर्याप्त नहीं है। इसके लिए 4 अंक होना जरूरी है।
Asia Cup Rising Stars में ग्रुप बी के बाकी मैच
18 नवंबर-पाकिस्तान ए बनाम यूएई।
18 नवंबर-इंडिया ए बनाम ओमान












































































