कतर। Asia Cup Rising Stars: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में 19 नवंबर को दो मुकाबले खेले गए। दिन का पहला मुकाबला अफगानिस्तान ए की टीम और हांगकांग के बीच खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने 24 रन से जीत दर्ज की। वहीं दिन का दूसरा मुकाबला श्रीलंका ए और बांग्लादेश ए के बीच खेला गया, जहां श्रीलंका ने 6 रन से जीत दर्ज की। इस मैच का नतीजा आते ही सेमीफाइनल का शेड्यूल भी कन्फर्म हो गया। ग्रुप बी से इंडिया ए और पाकिस्तान ए की टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी थी। वहीं ग्रुप ए से बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है।
After a thrilling group stage, we have our semi-finalists! 🤩
Doha has witnessed some outstanding cricket, and we can’t wait to see how the final few days unfold 🕺#DPWorldAsiaCupRisingStars2025 #ACC pic.twitter.com/wIJWVLpcGV
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) November 19, 2025
सेमीफाइनल में बांग्लादेश से होगा भारत का सामना
सेमीफाइनल मैच की बात करें तो वहां इंडिया ए टीम का सामना बांग्लादेश ए से होगा। दोनों टीमों के बीच Asia Cup Rising Stars का ये मुकाबला 21 नवंबर को दोपहर 3 बजे से दोहा में खेला जाएगा। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान-ए का सामना श्रीलंका से होगा। ये मैच भी 21 नवंबर को ही खेला जाएगा। दूसरे मुकाबले की शुरुआत रात 8 बजे से होगी। जो भी टीम सेमीफाइनल जीतेगी, वो फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहेगी। टीम इंडिया को एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का खिताब जीतने के लिए दो और मुकाबले जीतने होंगे। यानी कि एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 की चैंपियन बनने से टीम इंडिया सिर्फ दो कदम दूर है।
A clinical bowling effort in the second half has booked Sri Lanka ‘A’ a spot in the semi-finals of the #DPWorldAsiaCupRisingStars2025! 🇱🇰#DPWorldAsiaCupRisingStars2025 #SLvBAN #ACC pic.twitter.com/kYKv2LwgqS
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) November 19, 2025
ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ने जीते थे दो मुकाबले
टीम इंडिया की बात करें तो Asia Cup Rising Stars के ग्रुप स्टेज में उन्होंने तीन मैच खेले थे। पहले मैच में उन्होंने यूएई को 148 रनों से हराया था। वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। लीग स्टेज के तीसरे मैच में टीम इंडिया का सामना ओमान से हुआ, जहां भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। अब सेमीफाइनल में उनका सामना बांग्लादेश ए से होगा, वहां भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है ये देखना दिलचस्प होगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल 23 नवंबर को दोहा में खेला जाएगा।
Qais Ahmad and AM Ghazanfar spun a web to seal a crucial win for Afghanistan ‘A’ over Hong Kong, China! 🇦🇫
Now, all eyes are on the final group-stage clash ~ the result decides their semi-final fate! #DPWorldAsiaCupRisingStars2025 #AFGvHK #ACC pic.twitter.com/RysUNp7hNS
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) November 19, 2025
वैभव सूर्यवंशी ने बनाए हैं 200 से ज्यादा रन
Asia Cup Rising Stars 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की बात करें तो वहां पाकिस्तान के माज सदाकत और वैभव सूर्यवंशी का बल्ला खूब चला है। दोनों बल्लेबाजों ने इस टूर्नामेंट में 200 से अधिक रन बनाए हैं। माज सदाकत ने इस टूर्नामेंट में अब तक 3 मैचों की 3 पारियों में 212 रन बनाए हैं। वहीं वैभव ने 3 मैचों की 3 पारियों में अब तक 201 रन बनाए हैं। वैभव ने इस टूर्नामेंट में अब तक 262 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है।












































































