मुंबई। Asia Cup के लिए भारतीय टीम का सिलेक्शन मंगलवार 19 अगस्त की दोपहर को हुआ था। इस बात को तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन श्रेयस अय्यर को लेकर अभी भी सवाल उठ रहे हैं कि उनका चयन 15 सदस्यीय टीम में क्यों नहीं हुआ? पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान, आकाश चोपड़ा और आर अश्विन समेत कई दिग्गजों ने सिलेक्शन कमिटी से सवाल भी किया है। चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने श्रेयस को नहीं चुने जाने का कारण भी बताया था, लेकिन इसमें उन्होंने जाने अनजाने में एक झूठ भी बोल दिया था। अब पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने सिलेक्शन कमिटी से एक बड़ा सवाल किया है और पूछा कि आपके पास जब 17 सदस्यीय टीम चुनने की लिबर्टी थी तो आपने ऐसा क्यों नहीं किया?
Rinku Singh के चयन पर बवाल, 18 मैचों में बनाए 21.11 की औसत से 190 रन; उठे सवाल
नियमों के अनुसार चुन सकते थे 17 मेंबर का स्कवॉड
सिलेक्शन को लेकर हुई प्रेस कॉन्फ्रेस में चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा था कि वे 15 सदस्यीय टीम ही पिक कर सकते थे। लेकिन, Asia Cup 2025 के नियमों को लेकर एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि आप 17 सदस्यीय टीम चुन सकते हैं और 8 सपोर्ट स्टाफ के सदस्य रख सकते हैं। हालांकि, अगरकर ने सिलेक्शन को लेकर 15 सदस्यीय टीम की दुहाई दी। अगर देखा जाए तो वे 17 सदस्यीय टीम भी चुनते तो उसमें भी श्रेयस अय्यर का नाम नहीं होता, क्योंकि जो 5 रिजर्व खिलाड़ी सिलेक्शन कमिटी ने चुने हैं, उनमें भी श्रेयस नहीं हैं। अजीत अगरकर ने श्रेयस को लेकर कहा था ‘बस हम सिर्फ 15 खिलाडिय़ों को ही चुन सकते हैं और फिलहाल उसे अपने मौके का इंतजार करना होगा।’
Mo. Rizwan ने थाम लिया इस टीम का दामन, PCB से ठुकराए जाने के बाद बड़ा फैसला
यशस्वी को लेकर भी कही थी यह बात
यशस्वी को लेकर उन्होंने कहा था, ‘यशस्वी के मामले में, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। अभिषेक शर्मा के साथ…पिछले कुछ महीनों या एक साल में उन्होंने टीम के साथ रहते हुए जो किया है और साथ ही वह थोड़ी-बहुत गेंदबाजी भी कर सकते हैं। इनमें से एक खिलाड़ी तो हमेशा ही टीम से बाहर रहेगा। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यशस्वी को अपने मौके के लिए इंतजार करना पड़ेगा। चूंकि, Asia Cup के लिए 17 खिलाड़ी चुनने का प्रावधान है तो 15 खिलाड़ी चुनने की दलील से अजीत अगरकर बच सकते थे। इस पर पूर्व चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने अपना नजरिया पेश किया। उन्होंने कहा, ‘मेरा मुद्दा सिर्फ अय्यर का नहीं है, बल्कि मोहम्मद सिराज का भी है। अगर उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम नहीं दिया गया है, तो उन्हें टीम में होना चाहिए था।’
AUS vs SA: डेब्यू मैच में ही फंस गया यह अफ्रीकी स्पिनर, संदिग्ध एक्शन की शिकायत
बैंच पर भीड़ नहीं बढ़ाना चाहते थे सलेक्टर्स
उन्होंने आगे माना, ‘हालांकि, मैं यह भी समझ सकता हूं कि उन्होंने 17 खिलाडिय़ों को चुनने से क्यों परहेज किया होगा? बेंच पर बहुत सारे खिलाडिय़ों के होने से प्लेइंग इलेवन पर दबाव पड़ता है।’ इसको लेकर बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि चूंकि सभी जरूरी स्थान कवर हो चुके थे, इसलिए चयनकर्ताओं को लगा कि Asia Cup के लिए 17 खिलाडिय़ों को चुनने की कोई जरूरत नहीं है। सभी भाग लेने वाले देशों ने अपनी टीमों की घोषणा नहीं की है, लेकिन पाकिस्तान और हांगकांग ने पुष्टि की है कि वे 17 सदस्यीय टीम उतारेंगे।