Asia Cup के प्रोमो पर मचा जोरदार बवाल, फैंस ने दे डाली बहिष्कार की धमकी

579
Asia Cup promo showing ind vs pak match now in controversy, latest sports update
Advertisement

मुंबई। Asia Cup: क्रिकेट एशिया कप 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 8 टीमों के साथ 9 सितंबर से यूएई में इसका आयोजन शुरू होगा। भारत में ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने एशिया कप का आधिकारिक प्रोमो जारी कर दिया है, जो विवादों में है। प्रोमो में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के रोमांच को दर्शाया गया है, जिसको लेकर फैंस अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। प्रोमो में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को मैच खेलते हुए दर्शाया गया है और इसमें वीरेंद्र सहवाग भी हैं।

भारत-पाकिस्तान के रोमांच को दर्शाया, सहवाग भी नजर आए

Asia Cup 2025 के प्रोमो के जरिए भारत बनाम पाकिस्तान मैच के रोमांच को फिर से बढ़ाने की कोशिश की गई है। बता दें कि पहलगाम हमले के बाद इस मैच को रद्द करने की मांग उठी थी लेकिन अब ये मैच हो रहा है। प्रोमो में भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखते हुए लोगों को दिखाया गया है। शाहीन शाह अफरीदी की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव छक्का मारकर भारत को मैच जिताते हैं, जिसके बाद एक मुस्लिम अंकल बाहर निकलते हैं तो एक छोटी बच्ची कहती है कि दादू हम जीत गए। अंकल बहुत खुश हो जाते हैं और फिर वीरेंद्र सहवाग आकर अंकल से कहते हैं कि ऊपर वाले ने आपकी सुन ली। और फिर सभी खुशी मनाते हैं और सहवाग कहते हैं, ‘बात टीम इंडिया की है, 140 करोड़ धडक़नें एक साथ धडक़ेंगी।’

R Ashwin ने विदेशी लीग खेलने के लिए छोड़ा IPL, अब इस टीम से जुड़ने की तैयारी

सोशल मीडिया पर दिखी नाराजगी, चला बॉयकॉट ट्रेंड

इस प्रोमो पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक खेमा ऐसा भी है, जो Asia Cup का बायकाट करने की बात कर रहे हैं तो कुछ लोग ब्रॉडकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क की ही आलोचना कर रहे हैं। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती है, लेकिन आईसीसी या एसीसी टूर्नामेंट में दोनों टीमें आपस में खेलती हैं। एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच 14 सितंबर को दुबई में होना है। एशिया कप में 4-4 टीमों के 2 ग्रुप हैं। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं। जब इसका एलान हुआ था, तब भी काफी आलोचना हुई थी। ग्रुप ए में भारत पाकिस्तान के साथ ओमान और यूएई हैं। ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और हांगकांग हैं।

Duleep Trophy 2025 की जंग कल से, टीम इंडिया के सितारों में होगी रोमांचक भिड़ंत

Asia Cup के लिए भारत की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

Share this…