Asia Cup में खेल सकते हैं जसप्रीत बुमराह, इन प्लेयर्स पर भी आई बड़ी अपडेट

389
Asia Cup jasprit bumrah to play tournament, big updates on team selection, latest sports update
Advertisement

मुंबई। Asia Cup: इंग्लैंड सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय फैंस अब बेसब्री के साथ एशिया कप 2025 का इंतजार कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले फैंस के मन में इस वक्त सबसे बड़ा सवाल ये है कि जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2025 में खेलेंगे या नहीं। बुमराह इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से बुमराह इंग्लैंड सीरीज में सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेल पाए थे। लेकिन ताजा रिपोर्ट के अनुसार, वह एशिया कप में खेल सकते हैं।

PAK vs WI तीसरा वनडे आज, सीरीज हार से बचने के लिए बदलेगी पाकिस्तान की प्लेइंग XI

जसप्रीत बुमराह को किया जाएगा टीम में शामिल

एक रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह को आगामी Asia Cup के लिए टीम में शामिल किया जाएगा, लेकिन वह अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले शुरुआती टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे। वहां उन्हें आराम दिया जाएगा। बुमराह इस वक्त वर्ल्ड के बेस्ट बॉलर्स में से एक हैं। ऐसे में अगर वह एशिया कप में खेलते हैं तो इससे टीम इंडिया को काफी फायदा होगा। बुमराह को खेलना किसी भी टीम के बल्लेबाज के लिए आसान नहीं रहेगा। इसके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव पर भी खबर मिली है। सूर्या अभी बेंगलुरु स्थित एनसीए में हैं और वहां उन्होंने नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस शुरू कर दी है। हालांकि उनकी फिटनेस रिपोर्ट नहीं आई है।

RCA : सीनियर महिला टी20 प्रतियोगिता का शुभारंभ, 4 रनों पर सिमटी सिरोही, चित्तौड़ की सुमित्रा ने जड़ा शतक

19 या 20 तारीख को हो सकता है टीम का ऐलान

अब तक शुभमन गिल शानदार लय में नजर आए हैं। ऐसे में भारतीय टी-20 टीम में उनकी वापसी भी तय मानी जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक गिल न सिर्फ भारत की टी-20 टीम में वापसी करने की होड़ में हैं, बल्कि उन्हें उपकप्तान बनाए जाने को लेकर भी विचार किया जा रहा है। उन्हें या अक्षर पटेल को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति 19 या 20 अगस्त को Asia Cup के लिए टीम का ऐलान कर सकती है। टीम का सेलेक्शन इस बात पर निर्भर करेगा कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की टीम सभी खिलाडिय़ों का मेडिकल रिपोर्ट कब तक भेजती है।

AUS vs SA: छक्के पर छक्के ठोक कर तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के नए सिक्सर किंग बने टिम डेविड

Asia Cup 2025 के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा/ध्रुव जुरेल।

Share this…