Asia Cup: रोचक हुई फाइनल की जंग, सभी टीमों के लिए बन रहे ये समीकरण

386
Asia Cup interesting race for ticket to final, equations for all teams, latest sports update
Advertisement

दुबई। Asia Cup: एशिया कप में बीती रात अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में हुए अहम मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने फाइनल की उम्मीद जिंदा रखी है। वहीं श्रीलंका इस हार के साथ फाइनल से बाहर होने की कगार पर खड़ी है। अब अगर आज भारत ने बांग्लादेश को हरा दिया, तो श्रीलंका ना सिर्फ टूर्नामेंट से बाहर जो जाएगी, बल्कि बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होने वाला मुकाबला सेमीफाइनल बन जाएगा।  बता दें, करो या मरो के मुकाबले में शाहीन की अगुवाई में पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम को 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 133 रनों पर सीमित किया। इसके बाद मोहम्मद नवाज की नाबाज 38 रनों की पारी के दम पर टीम ने 12 गेंद रहते ही मुकाबला अपने नाम किया।

ऐसे हैं सभी टीमों के फाइनल में पहुंचने के समीकरण

भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश को Asia Cup के फाइनल में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए मुकाबले जीतने होंगे। भारत आज बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगा। अगर टीम इंडिया जीत जाती है तो उसके फाइनल का टिकट कंफर्म हो जाएगा। भारत के जीतते ही श्रीलंका फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा। इसके बाद फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम कौन सी होगी, इसका फैसला 25 सितंबर को होगा, जब बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा, क्योंकि इस मुकाबले की विजेता टीम ही फाइनल में पहुंचेगी।

PAK vs SL: रेंगते-लड़खड़ाते जीता पाकिस्तान, श्रीलंका एशिया कप से लगभग बाहर

आज के मुकाबले पर टिकी है निगाहें

World Test Championship फाइनल की तारीख आई सामने, आईसीसी ने किया ऐलान

अगर बांग्लादेश के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा तो श्रीलंका फाइनल की रेस में बना रहेगा। इसके बाद भारत को Asia Cup फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका को हर हाल में हराना होगा। लेकिन अगर बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों ने भारत को हरा दिया तो ऐसी सूरत में भारत को उम्मीद करनी होगी कि पाकिस्तान को उसके आखिरी मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हार मिले। अगर ऐसी स्थिति हुई तब भारत रन रेट के आधार पर पाकिस्तान को पछाड़ कर फाइनल में पहुंच सकता है।

IND vs BAN : एशिया कप सुपर-4 में बांग्लादेश के खिलाफ ये हो सकती है भारत की प्लेइंग XI

फिलहाल ऐसी है अंक तालिका की स्थिति

इस वक्त भारतीय टीम Asia Cup की अंक तालिका में 1 जीत के साथ 0.689 नेट रन रेट और 2 अंक लेकर पहले स्थान पर है। श्रीलंका को हराकर पाकिस्तान की टीम दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। उसके पास बांग्लादेश के बराबर 2 अंक हैं लेकिन 0.226 के नेट रन रेट हासिल कर वो आगे निकल गया है। बांग्लादेश का नेट रन रेट 0.121 का है और फाइनल की रेस में बना हुआ है। श्रीलंका की टीम दोनों सुपर 4 मैच हारकर रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। ऐसे में अब भारत और बांग्लादेश के बीच आज का मुकाबला बेहद अहम हो चुका है। सुपर 4 में पहला मुकाबला जीत चुकी बांग्लादेश और भारतीय टीम आज जीत हासिल कर 4 अंक लेकर फाइनल में जगह बनाएगी। वहीं हारने वाली टीम के लिए आखिरी मुकाबला अहम हो जाएगा।

#एशिया कप 2025 पॉइंट्स टेबल
# एशिया कप सुपर 4 शेड्यूल
#एशिया कप स्टैंडिंग , #UAE

 

Share this…