Asia Cup: अपने ही बुने जाल में फंसा पाकिस्तान, ICC ने दिया झटका; अब होगा बाहर

276
Asia Cup icc rejected appeal from pcb, now pakistan may withdraw from tournament, latest sports update
Advertisement

दुबई। Asia Cup: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान का अब क्या होगा? ये टीम आगे खेलेगी या घर जाएगी? ये सवाल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अपनी चली चाल का नतीजा है। पिछले मैच में भारतीय खिलाडिय़ों ने हैंडशेक से इनकार क्या कर दिया, पाकिस्तान को तो जैसे मिर्ची लग गई? उन्होंने उसे तिल का ताड़ बना दिया। उसे लेकर शिकायत कर दी। उस मैच के रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाने की मांग कर दी। और, जब इतने से भी मन नहीं भरा तो आईसीसी को धमकी भी दे डाली कि अगर उन्होंने एंडी पायक्रॉफ्ट को नहीं हटाया तो यूएई के खिलाफ अगला मैच नहीं खेलेंगे। मगर अब लगता है पाकिस्तान का दांव उसी पर भारी पडऩे वाला है क्योंकि आईसीसी ने पीसीबी की मांग को ठुकरा दिया है।

Asia Cup 2025 : पाकिस्तान ने दी एशिया कप से हटने की धमकी, मैच रेफरी को हटाने पर अड़ी PCB

अब पाकिस्तान हो जाएगा एशिया कप से बाहर?

Asia Cup से बाहर हो सकता है पाकिस्तान, ऐसे बन रहे हैं समीकरण

Asia Cup में पाकिस्तान और यूएई का मैच 17 सितंबर को खेला जाना है। यही वो मैच है, जिसे लेकर पाकिस्तान की टीम ने बगावत की है। मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को नहीं हटाए जाने पर उसमें खेलने से इनकार किया है। लेकिन, अब सवाल ये है कि अगर पाक टीम ने वो मैच नहीं खेला तो फिर टूर्नामेंट में उसका सफर आगे बढ़ेगा कैसे? पाकिस्तान के सामने ये सवाल यूएई की ओमान पर जीत और रिपोर्ट के मुताबिक उसकी दी हुई धमकी पर आईसीसी के फैसले के बाद आ खड़ा हुआ है। दरअसल, 17 सितंबर को पाकिस्तान से होने वाला उसका मैच नॉकआउट बन गया है। मतलब जो भी उसमें जीतेगा, वो ग्रुप ए से भारत के साथ सुपरफोर में जगह लेगा।

SL vs HK: हांगकांग के खिलाफ संघर्ष करती दिखी श्रीलंका, जैसे-तैसे जीता मुकाबला

आईसीसी ने पीसीबी की मांग को ठुकराया, फंसा पाक

एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी ने भी पाकिस्तान के मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की बात को ज्यादा सीरियसली नहीं लिया है। ऐसी खबर है कि आईसीसी ने पीसीबी की मांग ठुकरा दी है। पाकिस्तान के लिए कलेजे पर सांप लोटने वाली बात ये भी है कि 17 सितंबर को यूएई के खिलाफ होने वाले Asia Cup के मैच में भी रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ही होंगे। अब सवाल ये है कि भारतीय खिलाडिय़ों के हाथ ना मिलाने के चलते बेइज्जती झेल चुका पाकिस्तान, क्या यूएई के खिलाफ मैच में एक और बेइज्जती झेलने को तैयार है?

Share this…