Asia Cup Final: ये हो सकती है पाकिस्तान और श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

0
192
Asia Cup Final PAK vs SL Match Preview This could be the playing XI of Pakistan and Sri Lanka

दुबई। Asia Cup Final आज श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। सुपर-4 स्टेज के आखिरी मैच में जिस तरह से श्रीलंका ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी, उसके बाद आज के मैच में भी श्रीलंका को ही फेवरेट माना जा रहा है। लेकिन पाकिस्तान की टीम बड़े मुकाबलों में हमेशा जबर्दस्त पलटवार करने के लिए प्रसिद्ध है। इस लिहाज से Asia Cup Final मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। दोनों के बीच यह फाइनल में चौथी टक्कर होगी। पिछली तीन में से दो बार श्रीलंका जीतने में सफल रहा है।

दासुन शनाका की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम के सुपर चार के प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम के लिए चुनौती किसी भी तरह से आसान नहीं होगी। चाहे वह एशियाई क्रिकेट परिषद हो या फिर दुबई के दर्शक, सभी चाहते थे कि फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच हो, लेकिन श्रीलंका ने बेहतरीन प्रदर्शन करके उनके सारे समीकरण बिगाड़ दिए। श्रीलंका टीम Asia Cup Final में बढ़े मनोबल के साथ उतरेगी, लेकिन दुबई में पाकिस्तान को दर्शकों का अपार समर्थन मिलने की संभावना है और ऐसे में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद नवाज और नसीम शाह जैसे खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।

टॉस निभा रहा अहम भूमिका 

दुबई में हालांकि टॉस की भूमिका महत्वपूर्ण रही है और ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को नुकसान होता है। पाकिस्तान का वैसे भी पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उसने भारत और श्रीलंका के खिलाफ जो मैच गंवाए उसमें उसने पहले बल्लेबाजी की थी।

Neeraj Chopra नहीं खेलेंगे नेशनल गेम्स 2022, चिकित्सकों ने दी आराम की सलाह

पिच रिपोर्ट : अधिकतर मैच चेजर टीम जीती

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां स्कोर चेज करने वाली टीम ने अधिकतर मुकाबले जीते हैं। इस सीजन में दुबई ने आठ मुकाबलों की मेजबानी की है। इनमें से छह मुकाबले स्कोर चेज करने वाली टीम ने जीते हैं। जबकि दो जीत डिफेंडर्स को मिली है। यहां भारत ने हांगकांग को 40 और अफगानिस्तान को 101 रन से हराया था। शेष 6 मुकाबलों में चेज करने वाली टीम ने बाजी मारी है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुनना चाहेगी। दुबई की पिच में औसत स्कोर 150-180 रन बन रहा है। हालांकि, एक मैच लो स्कोरिंग भी रहा है। तो एक में 200 से अधिक स्कोर बना है। ऐसे में फाइनल में 150-180 रन का स्कोर बनने की उम्मीद है।

World Wrestling Championships 2022: ग्रीको रोमन वर्ग में भारत के 4 पहलवान हारे

टॉप ऑर्डर पर रहेंगी नजरें

Asia Cup Final मुकाबले में दोनों टीमों के टॉप ऑर्डर पर फैंस की नजरें होंगी। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान अच्छा कर रहे हैं। वहीं, कप्तान बाबर आजम भी पिछले मैच में रंग में नजर आए। बाबर ने 30 रनों की पारी खेली। जबकि श्रीलंका के ओपनर पथुम निसंका (55) ने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जमाया था। पाकिस्तान के गेंदबाजों का प्रदर्शन भी देखने लयाक होगा। साथ ही पिछले मुकाबले के मैन ऑफ द मैच रहे वनिन्दु हसरंगा पर निगाहें होंगी। हसरंगा ने 21 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। साथ ही 2 कैच पकड़े थे।

World Wrestling Championships 2022: दीपक पूनिया चोट के कारण चैंपियनशिप से बाहर

Asia Cup Final: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असालंका/ धनंजया डी सिल्वा, दनुष्का गुणतिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्षणा, प्रमोद मदुशन/ असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका।

पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, आसिफ अली, खुशदिल शाह, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here