Asia Cup Final : हार्दिक के खेलने पर सस्पेंस, ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

311
Asia Cup Final, IND vs PAK, Suspense over Hardik pandya; this could be the playing II, latest cricket news
Advertisement

दुबई। Asia Cup Final : भारत और पाकिस्तान के बीच आज दुबई में Asia Cup Final मुकाबला खेला जाएगा। 41 साल में ये पहला मौका है, जबकि इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। हालांकि दोनों टीमें इससे पहले कुल 10 टूर्नामेंट में 12 बार फाइनल में आमने-सामने हो चुकी हैं। 8 बार पाकिस्तान जीता और 4 बार भारतीय टीम कामयाब रही।

हालांकि फाइनल से पहले तक टीम इंडिया के खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर सवाल बरकरार है। हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा चोटिल बताए जा रहे थे। हार्दिक के मैच में खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। लिहाजा ये सवाल उठना लाजिमी है कि अगर हार्दिक नहीं खेलते हैं तो उनका रिप्लेसमेंट कौन होगा।

IND vs PAK: फाइनल से पहले बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, अभिषेक-हार्दिक और तिलक चोटिल; आई बड़ी अपडेट

प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं बदलाव

एशिया कप में भारत ने ओमान और श्रीलंका के खिलाफ मुकाबलों को छोड़कर एक ही प्लेइंग-11 उतारी है। भारत तीन स्पेशलिस्ट स्पिनर, 1 स्पेशलिस्ट फास्ट बॉलर और 2 पेस बॉलिंग ऑलराउंडर्स के साथ उतरता रहा है। हालांकि, Asia Cup Final में चोट की वजह से भारत बदलाव को मजबूर हो सकता है।

WTC Final: ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में, दूसरी पारी में स्कोर 225 पार, 400 रनों की बढ़त

तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या पूरी तरह फिट नहीं बताए जा रहे हैं। ऐसे में अगर तिलक नहीं खेलते हैं तो रिंकू सिंह उनकी जगह लेंगे। हालांकि पंड्या का रिप्लेसमेंट मुश्किल है। अगर पंड्या बाहर होते हैं तो उनकी जगह भारत हर्षित राणा या अर्शदीप सिंह में से किसी एक को मौका दे सकता है। जिसमें अर्शदीप को प्राथमिकता मिल सकती है।

IND vs SL: साफ रनआउट को भी दिया ‘नॉट आउट’, ICC के इस नियम ने उड़ाए होश

पहली गेंद से अटैक करेगा भारत!

Asia Cup Final में भी टीम इंडिया बैटिंग में ऑलआउट अटैक के माइंडसेट के साथ उतरेगा। भारतीय टीम इस मैच में भी वही स्ट्रैटिजी अपना सकती है जिस पर वह पिछले 1 साल से अमल कर रही है। स्ट्रैटिजी है बैटिंग में ऑलआउट अटैक। पहली गेंद से आक्रमण। मिडिल ओवर्स में भी भारतीय बल्लेबाज लगातार बाउंड्री की तलाश में रहेंगे।

गेंदबाजी में टीम इंडिया को अपनी रणनीति पर विचार करना पड़ सकता है। जसप्रीत बुमराह के खिलाफ पिछले मुकाबले में पाकिस्तान ने 4 ओवर में 45 रन जुटाए। बुमराह इस टूर्नामेंट में अभी तक नई गेंद से ज्यादा विकेट भी नहीं ले पाए हैं।

IND vs SL: ऐसा रहा सुपर ओवर का रोमांच, सांसें थमा देने वाली रही एक-एक गेंद

सईम अयूब बने पाकिस्तान के लिए परेशानी

Asia Cup Final में पाकिस्तान की प्लेइंग-11 में भी बदलाव की उम्मीद कम है। हालांकि, सईम अयूब को लेकर टीम में माथापच्ची जरूर हो रहे हैं। सईम टूर्नामेंट में बतौर ओपनर आए थे। वे लगातार तीन बार जीरो पर आउट हुए। इसके बाद उन्हें बैटिंग ऑर्डर में नीचे किया है। इसके बावजूद वे बल्ले से कामयाब नहीं हो पाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में सईम फिर जीरो पर आउट हुए थे।

PAK vs BAN: बांग्लादेश को 11 रनों से हराकर फाइनल में पाकिस्तान, अब भारत से होगा महा मुकाबला

ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत– अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्तान– साहिबजादा फरहान, फखर जमान, साइम अयूब, सलमान अली आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, फहीम अशरफ और हारिस रउफ।

Share this…