Asia Cup: दो मैचों में छोड़े 10 कैच, गंवाए रन आउट के मौके; फाइनल से पहले टीम इंडिया की बड़ी टेंशन

257
Asia Cup Fielding Mess for india in super 4 matches, 10 catches dropped, latest sports update
Advertisement

दुबई। Asia Cup: एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन कौन बनाएगा, किसकी झोली में सबसे ज्यादा विकेट आएंगे और कौन सबसे ज्यादा कैच लेगा या कौन खिताब जीतेगा? इन सारे सवालों पर हर किसी के अलग-अलग जवाब रहे होंगे। इनमेंं से कुछ सही भी साबित होंगे। मगर एक प्रेडिक्शन तो लगभग सबने ही की होगी, जो सच भी हो गई- फाइनल में टीम इंडिया। मौजूदा टी20 वर्ल्ड चैंपियन और शुरू से ही इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम नजर आ रही भारत ने आसानी से फाइनल में जगह बना ली। सुपर-4 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर खिताबी मुकाबले का टिकट कटाया। लेकिन एक बार फिर उसने ऐसी गलती दोहराई, जो उससे खिताब छीन सकती है।

IND vs BAN: जीत के बाद भी बैटिंग क्रम पर सवाल, चाहिए थे ताबड़तोड़ रन; संजू को बिठाए रखा

पहले पाकिस्तान के खिलाफ छोड़े 5 कैच

Asia Cup की शुरुआत से ही भारत की बैटिंग और बॉलिंग दमदार रही। जबकि फील्डिंग भी शुरुआत में अच्छी थी लेकिन सुपर-4 में तीसरे मोर्चे पर टीम बेहद फिसड्डी साबित हुई। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय खिलाडिय़ों ने इतनी खराब फील्डिंग का नजारा पेश किया, जिसने सबको चौंका दिया। भारतीय टीम ने कुल 5 कैच टपकाए और एक रन आउट भी गंवाया। इस तरह उसने विकेट लेने के 6 मौके छोड़े, जो भारत जैसी टीम के स्तर के हिसाब से बेहद निराशाजनक और माफ न किये जाने लायक गलतियां हैं।

IND vs BAN : भारत एशिया कप के फाइनल में, बांग्लादेश को 41 रन से पीटा; अभिषेक की फिफ्टी; कुलदीप को 3 विकेट

बांग्लादेश के खिलाफ भी 5 बार की यही गलती

Asia Cup: रोचक हुई फाइनल की जंग, सभी टीमों के लिए बन रहे ये समीकरण

तब शायद एक बार के लिए ऐसा भी हर किसी ने सोचा होगा कि ये सिर्फ इस मैच की बात है और आगे ऐसा नहीं होगा। लेकिन, Asia Cup सुपर-4 के अगले ही मैच में टीम इंडिया में कोई सुधार नहीं दिखा और इस बार भारतीय खिलाडिय़ों ने 5 कैच टपका दिए। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भारत ने जीत तो दर्ज की लेकिन एक बार फिर अपनी फील्डिंग से बुरी तरह निराश किया। चौंकाने वाली बात ये थी कि चार कैच तो एक ही बल्लेबाज के गिरे और ये बल्लेबाज थे सैफ हसन, जिन्होंने तेजी से 69 रन बनाए।

Shreyas Iyer ने टेस्ट क्रिकेट से लिया ब्रेक, अब वनडे-टी-20 पर करेंगे फोकस

बांग्लादेश के खिलाफ इस तरह देते रहे जीवनदान

सबसे पहले 40 रन पर अक्षर पटेल ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच छोड़ा, जो थोड़ा मुश्किल था। मगर इसके बाद वरुण चक्रवर्ती के ओवर में 2 बार उन्हें जीवनदान मिला। पहले 65 रन पर शिवम दुबे ने ये गलती की और फिर 66 रन पर विकेटकीपर संजू सैमसन ने जीवनदान किया। फिर अगले ही ओवर में 67 रन के स्कोर पर अभिषेक शर्मा ने उनका कैच गिरा दिया। वहीं आखिरी ओवर में कुलदीप यादव ने नसुम अहमद का कैच ड्रॉप कर दिया. इस तरह 5 बार विकेट लेने के मौके गंवाने के बावजूद टीम इंडिया ये मैच जीत गई। मगर फाइनल में इस तरह की एक भी गलती टीम इंडिया को भारी पड़ सकती है और Asia Cup उसके हाथ से फिसल सकता है।

Abhishek Sharma & Kuldeep Yadav shine as India book their spot in the Asia Cup final

Share this…