दुबई। Asia Cup: सलमान आगा की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बीती रात #ओमान के खिलाफ #एशिया कप 2025 में अपने अभियान का आगाज किया। पाकिस्तान का टूर्नामेंट में आगाज शानदार रहा। टीम ने ओमान पर 93 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की। हालांकि इस जीत के बावजूद #पाकिस्तान एशिया कप 2025 की पॉइंट्स टेबल में भारत को नहीं पछाड़ पाया। भारत ने अपना पहला मैच यूएई के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने पाकिस्तान से बड़ी जीत दर्ज की थी। भारत और पाकिस्तान के खाते में 2-2 अंक है, मगर नेट रन रेट के मामले में टीम इंडिया पाकिस्तान से काफी आगे है।
A dominant display from Pakistan against Oman to get off the mark at the Asia Cup 💪#PAKvOMN 📝: https://t.co/pP4Offjxem pic.twitter.com/qk3pOA3kmw
— ICC (@ICC) September 12, 2025
भारत हैरतअंगेज रन रेट के साथ शीर्ष पर कायम
T20 World Cup 2022: यूएई के धमाके ने बदल दिए समीकरण, अब भारत से भिड़ेगा नीदरलैंड
Asia Cup 2025 के चौथे मैच के बाद पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो, ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान का खाता खुल चुका है। दोनों ही टीमों के खाते में 2-2 अंक है। भारत ने अपने पहले मैच में यूएई को 9 विकेट से रौंदा, वहीं पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों से धूल चटाई। भारत का विनिंग मार्जिन पाकिस्तान से बेहतर था जिसका असर नेट रन रेट में साफ देखने को मिल रहा है। भारत +10.483 के लाजवाब नेट रन रेट के साथ पहले पायदान पर है, वहीं पाकिस्तान +4.650 के साथ दूसरे। शायद ही आपने इससे पहले किसी टीम का नेट रन रेट 10 या उससे अधिक का देखा होगा।
𝐓𝐡𝐞 𝐜𝐚𝐫𝐫𝐨𝐦 𝐛𝐚𝐥𝐥 𝐨𝐟 𝐝𝐫𝐞𝐚𝐦𝐬 🥶#PAKvOMAN #DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/zE19gWTpDJ
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 12, 2025
Asia Cup 2025 ग्रुप-ए पॉइंट्स टेबल
ACC ने किया ऐलान, श्रीलंका और पाकिस्तान में होगा Asia Cup, टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान
भारत: 1 जीत, 2 अंक, प्लस 10.483 रन रेट
पाकिस्तान: 1 जीत, 2 अंक, प्लस 4.65 रन रेट
ओमान: 1 हार, 0 अंक, -4.65 रन रेट
यूएई: 1 हार, 0 अंक, -10.463 रन रेट
वहीं ग्रुप-बी पर नजर डालें तो वहां भारत दो टीमों -अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खाते खुल चुके हैं। अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने Asia Cup में अपने-अपने पहले मैच में हॉन्ग कॉन्ग को धूल चटाई। अफगानिस्तान की जीत बांग्लादेश से बड़ी थी जिस वजह से दोनों टीमों के खाते में 2-2 अंक होने के बावजूद अफगानिस्तान की टीम पहले तो बांग्लादेश दूसरे पायदान पर है।