दुबई। Asia Cup: सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया का ग्रुप स्टेज के बाद सुपर-4 की पॉइंट्स टेबल में भी दबदबा देखने को मिल रहा है। भारत ने ग्रुप स्टेज में जीत की हैट्रिक लगाते हुए सुपर-4 के लिए क्वालीफाई किया था। टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में पहले पायदान पर रही थी। वहीं अब सुपर-4 में अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल चटाकर टीम इंडिया ने यहां भी नंबर-1 का स्थान हासिल कर लिया है। सुपर-4 में भारत, पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश और श्रीलंका ने क्वालीफाई किया है। सभी टीमों ने एक-एक मैच खेल लिया है। भारत एशिया कप सुपर-4 पॉइंट्स टेबल में 2 अंक के साथ पहले पायदान पर है, जबकि इतने ही अंकों के साथ बांग्लादेश दूसरे नंबर पर है।
𝗔 𝗰𝗹𝗶𝗻𝗶𝗰𝗮𝗹 𝘄𝗶𝗻 𝗶𝗻 𝘁𝗵𝗲 𝗯𝗮𝗴 𝗶𝗻 #𝗦𝘂𝗽𝗲𝗿𝟰! 🙌#TeamIndia continue their winning run in the #AsiaCup2025! 👏 👏
Scoreboard ▶️ https://t.co/CNzDX2HKll pic.twitter.com/mdQrfgFdRS
— BCCI (@BCCI) September 21, 2025
भारत को मिला शानदार रन रेट का फायदा
SL vs AFG: आज होगी रोमांच की हदें पार, एक मुकाबले में तीन टीमों का भविष्य दांव पर
बांग्लादेश ने सुपर-4 के पहले मुकाबले में श्रीलंका को पटखनी दी थी। इस जीत के साथ उन्होंने सुपर-4 पॉइंट्स टेबल में खाता खोला था, हालांकि बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से भारत बांग्लादेश को पछाड़ नंबर-1 बन गया है। बांग्लादेश ने श्रीलंका पर एक गेंद रहते 4 विकेट से जीत दर्ज की थी जिसके बाद उनका नेट रन रेट +0.121 का है, जबकि टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 गेंदें और 6 विकेट शेष रहते हराया जिस वजह से उनका नेट रन रेट +0.689 का है। Asia Cup के सुपर फोर में इस हार से पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है। टीम -0.689 के नेट रन रेट के साथ सबसे नीचे चौथे पायदान पर है। वहीं श्रीलंका तीसरे नंबर पर है।
IND vs PAK : फिर पिटा पाकिस्तान, एशिया कप सुपर-4 में भारत ने 6 विकेट से हराया
भारतीय ओपनर्स ने रखी जीत की नींव
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने अटैकिंग शुरुआत की। फखर जमन और साहिबजादा फरहान (58) ने पहले विकेट के लिए 15 गेंदों में 21 रन जोड़े। पाकिस्तान 20 ओवर में 171 रन बोर्ड पर लगा पाया। इस स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को अभिषेक शर्मा (74) और शुभमन गिल (47) की जोड़ी ने तूफानी शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए दोनों ने 9.5 ओवर में 105 रन जोड़े। इसके बाद बाकी बल्लबाजों का काम आसान हो गया था। सूर्यकुमार यादव भले ही खाता ना खोल पाए हों, मगर तिलक वर्मा ने 19 गेंदों पर 30 रन बनाकर Asia Cup सुपर-4 के मुकाबले में भारत की जीत सुनिश्चित की।