Asia Cup: हारिस से गर्मागर्मी पर अभिषेक ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वो बेवजह ही हमारे सामने..!

340
Asia Cup abhishek sharma gave big statement, said Pakistan coming at us without any reason, latest sports update
Advertisement

दुबई। Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप सुपर-4 में अभिषेक शर्मा के बल्ले से ऐसा तूफान आया कि उसमें पाकिस्तानी गेंदबाज हवा में पत्तों की तरफ उड़ गए। क्या शाहीन और क्या हारिस, बाएं हाथ के बल्लेबाज ने किसी पर तरस नहीं दिखाया। भारत को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य मिला था. यह इतना आसान भी नहीं था। लेकिन अभिषेक ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, यह स्कोर बौना साबित हुआ। वहीं आउट होने के बाद उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया।

Asia Cup: अंकतालिका में भी भारत का दबदबा, फिसड्डी पाकिस्तान सबसे नीचे

बोले-अभिषेक, पाकिस्तान बेजह उकसा रहा था

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की 6 विकेट से जीत के बाद अभिषेक ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि पाकिस्तानी खिलाडिय़ों ने उन्हें बेवजह उकसाया और उन्होंने बल्ले से इसका जवाब देना उचित समझा। अभिषेक ने कहा, ‘आज का दिन बहुत साधारण था, जिस तरह से वे बिना किसी कारण के हमारे पास आ रहे थे, मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं आया। इसलिए मैं उनके पीछे गया। मैं टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं।’ Asia Cup के मैच के बाद गिल के साथ साझेदारी को लेकर अभिषेक ने कहा, ‘हम स्कूल के दिनों से ही खेल रहे हैं, हम एक-दूसरे की कंपनी का आनंद लेते हैं। हमने सोचा कि हम ऐसा करेंगे और आज वह दिन था।

IND vs PAK : फिर पिटा पाकिस्तान, एशिया कप सुपर-4 में भारत ने 6 विकेट से हराया

मैच के दौरान हारिस से भिड़े थे अभिषेक

रविवार को हुए Asia Cup के मुकाबले में अभिषेक शर्मा और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के बीच तीखी नोकझोंक हुई। भारत के रन चेज के पांचवें ओवर के दौरान यह घटना हुई। गिल ने हारिस को चौका लगाया। अभिषेक, जो इस दौरान नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे, वो गिल की तरफ बढ़ते है, तभी हारिस ने अभिषेक को कुछ कहा। अभिषेक इस पर भडक़ गए। हारिस और अभिषेक के बीच इस दौरान नोंक झोक हुई जिसमें अंपायर को बीच बचाव करने के लिए आना पड़ा। गिल भी इस दौरान अभिषेक के साथ आ जाते हैं।

Rishabh Pant नहीं खेल सकेंगे वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज, अभी नहीं उबरे चोट से

भारत ने 6 विकेट से पाकिस्तान को पीटा

भारतीय क्रिकेट टीम ने Asia Cup 2025 में पाकिस्तान को दूसरी बार हरा दिया है। लीग चरण में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद भारत ने सुपर-4 के मैच में भी पाकिस्तान को हरा दिया। 172 रन के लक्ष्य को भारत ने 18.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 174 हासिल कर लिया। भारतीय टीम को अभिषेक शर्मा और गिल ने शानदार और तेज शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर में 105 रन जोड़े। अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया। 39 गेंद पर 5 छक्के और 6 चौके की मदद से 74 रन की पारी खेली। अभिषेक की पारी ने ही भारत की जीत को आसान बना दिया। सैमसन 13 रन बनाकर आउट हुए। तिलक वर्मा 30 और हार्दिक 7 रन पर नाबाद रहे।

Share this…