Asia Cup 2025 की ट्रॉफी फिर चोरी कर ले गया मोहसिन नकवी, दुबई से अबुधाबी पहुंचाई

14
Asia Cup 2025 trophy chaos again, Mohsin Naqvi transports it from Dubai to Abu Dhabi, latest cricket news
Advertisement

नई दिल्ली। Asia Cup 2025 की ट्रॉफी को एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के दुबई स्थित मुख्यालय से अबूधाबी ले जाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ दिन पहले BCCI के एक अधिकारी जब ACC ऑफिस पहुंचे तो उन्हें वहां ट्रॉफी नहीं मिली। जब उन्होंने इसका कारण पूछा तो मौजूद स्टाफ ने बताया कि ट्रॉफी इस समय ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी के पास अबूधाबी में है।

IND vs AUS: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी वनडे और टी20 सीरीज के लिए बदल दी टीम, मैक्सवेल की वापसी

BCCI ने ट्रॉफी भारत भेजने की मांग की थी

21 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ACC चीफ मोहसिन नकवी को ईमेल भेजकर एशिया कप ट्रॉफी जल्द भारत हस्तांतरित करने की मांग की थी। BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने साफ कहा था कि अगर नकवी टालमटोल करेंगे तो यह मामला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) तक ले जाया जाएगा।

गौरतलब है कि मोहसिन नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन भी हैं। इसके जवाब में नकवी ने ईमेल के माध्यम से कहा कि BCCI इस मुद्दे को राजनीति का रंग दे रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि Asia Cup 2025 ट्रॉफी ACC ऑफिस में ही है और भारतीय कप्तान को खुद आकर लेना होगा।

ICC Women’s WC: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी टीम इंडिया की भिड़ंत, बन रहे ऐसे समीकरण

जीत के बाद नकवी से ट्रॉफी लेने से किया था इनकार

भारत ने 28 सितंबर को Asia Cup 2025 फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। लेकिन भारतीय टीम ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था। भारतीय खिलाड़ियों ने यह फैसला पहलगाम आतंकी हमले के विरोध स्वरूप लिया था। इसी के बाद नकवी ट्रॉफी को होटल ले गए और फिर पाकिस्तान रवाना होने से पहले इसे दुबई स्थित ACC दफ्तर में जमा कर दिया।

नकवी ने कहा था कि उनकी अनुमति के बिना कोई ट्रॉफी को छू भी नहीं सकता। उन्होंने यह शर्त भी रखी थी कि टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव चाहे तो ACC ऑफिस आकर ट्रॉफी ले जाएं।

Share this…