Asia Cup 2025 : टीम इंडिया में इन गेंदबाजों को मिल सकती है जगह, यहां जानिए सारे समीकरण

515
Asia Cup 2025, team India Squad, arshdeep singh, jasprit bumrah, mohammed siraj, latest cricket news
Advertisement

नई दिल्ली। Asia Cup 2025 के लिए टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड घोषित करने शुरू कर दिए हैं। ऐसे में स्वाभाविक सवाल उठने लगे हैं कि टीम इंडिया की घोषणा कब होगी। टी20 फॉर्मेट पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में टीम में किसे जगह मिलेगी और किसे नहीं। ये सवाल गर्म हैं और कयासों का दौर लगातार तेज होता जा रहा है। भारत के पेस अटैक को लेकर भी हर दिन नई खबर सामने आ रही हैं। पहले बुमराह के खेलने पर संशय था, फिर खबर आई कि बुमराह खेलना चाहते हैं। इस खबर में हम उन पेस बॉलर की चर्चा करेंगे, जो एशिया कप की स्क्वॉड में शामिल हो सकते हैं।

Asia Cup 2025 : पाकिस्तान में खत्म हुआ बाबर-रिजवान का दौर, एशिया कप में भी नहीं मिली जगह

अर्शदीप सिंह को जगह मिलना तय

अर्शदीप सिंह को टी20 में भारत का स्पेशलिस्ट बॉलर माना जाता है। आंकड़े भी इसके गवाह हैं। भारत के लिए 63 टी20 मैचों में उनके नाम 18.30 की बेहतरीन औसत से 99 विकेट हैं। एशिया कप के दौरान अर्शदीप अपने विकेटों का शतक पूरा कर सकते हैं। पिछले साल टी20 विश्व कप के आठ मैचों में अर्शदीप ने सर्वाधिक 17 विकेट झटके और भारत की ख़िताबी जीत में अहम भूमिका निभाई। ऐसे में Asia Cup 2025 की स्क्वॉड में अर्शदीप का नाम तय है। अब सवाल ये है कि उनके सहयोगी कौन-कौन होंगे।

Suryakumar Yadav ने पास किया फिटनेस टेस्ट, एशिया कप में धूम मचाने को तैयार

प्रसिद्ध कृष्णा का टी20 में बेहतर प्रदर्शन

प्रसिद्ध कृष्णा ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट में टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक सिर्फ 5 टी20 मैच खेेले हैं। जिनमें 15 विकेट उनके नाम दर्ज हैं। ऐसे में टी20 में भी उनका प्रदर्शन टीम के लिए बेहतर रहा है। आईपीएल 2025 में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। IPL और टी20 मैचों में उनकी इकॉनमी भी शानदार है। लिहाजा चयनकर्ता प्रसिद्ध कृष्णा पर Asia Cup 2025 में दाव खेल सकते हैं।

Malaysia International 2025 : देविका सिहाग ने जीता महिला एकल खिताब, पहला BWF इंटरनेशनल चैलेंज टाइटल

कोच की पसंद हर्षित राणा

टीम इंडिया की पिछली टी20 सीरीज का हिस्सा रहे हर्षित राणा को भी Asia Cup 2025 में जगह मिल सकती है। उनके नाम आईपीएल 2025 में 15 विकेट दर्ज हैं। कोच गौतम गंभीर हर्षित पर भरोसा करते हैं। हर्षित की खासियत है कि वो गेंद के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर स्लॉग ओवर्स में निचले क्रम में बल्ला भी चला लेते हैं। नई गेंद के साथ हर्षित का प्रदर्शन अच्छा रहा है।

Jasprit Bumrah खेलना चाहते है एशिया कप, खुद BCCI को दी उपलब्धता की अपडेट

बुमराह, शमी और सिराज पर संशय

टीम इंडिया Asia Cup 2025 में संभवतया 3 पेस बॉलर्स के साथ उतरेगी। ऐसे में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के चयन पर संशय कायम है। बुमराह ने आखिरी टी20 मैच पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में खेला था। बुमराह टीम इंडिया की सबसे अहम कड़ी हैं। लिहाजा उनके चयन पर कभी कोई संशय नहीं होता। सिर्फ ये तय किया जाता है कि उन्हें किस सीरीज में आराम देना है। ऐसे में हो सकता है कि चयनकर्ता उन्हें एशिया कप में वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दें।

कुछ ऐसा ही मोहम्मद सिराज के साथ भी संभव है। सिराज ने इंग्लैंड दौरे पर जबर्दस्त गेंदबाजी की। ऐसे में उन्हें भी टीम प्रबंधन आराम दे सकता है। हालांकि सिराज खुद इस पक्ष में नहीं रहते हैं। मोहम्मद शमी को अपनी वापसी का इंतजार है लेकिन मौजूदा हालात में टी20 टीम में उनकी जगह नहीं बन पा रही है।

Share this…