Asia Cup 2025 से पहले ही टीम इंडिया ने दिखाए तेवर, संजू-जितेश पर असमंजस बरकरार

384
Asia Cup 2025, Team India practice session, confusion continues on Sanju-Jitesh, latest cricket news
Advertisement

दुबई। Asia Cup 2025 की शुरूआत मंगलवार देर शाम से होने जा रही है लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। सोमवार की शाम को आईसीसी क्रिकेट अकादमी पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी में सभी खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया और ये दिखा दिया कि टीम इस बार यहां खिताब जीतने के लिए ही आई है।

सैसमन ने दिखाई गंभीरता

प्रैक्टिस सेशन के दौरान संजू सैमसन पूरी एकाग्रता के साथ अभ्यास कर रहे थे। अपने दाहिने ओर पूरी डाइव लगाकर कैच लपकने पर उनकी तारीफ भी हुई। मुख्य कोच गौतम गंभीर इसके बाद उनके पास पहुंचे और तीन मिनट तक केरल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज से बात करते रहे। ऐसा लग रहा था कि विकेटकीपिंग से ज्यादा वह उनकी बल्लेबाजी के बारे में बात कर रहे थे। इसके बावजूद अभी तक ये तय नहीं हो पाया है कि Asia Cup 2025 में बतौर विकेट कीपर टीम में किसे जगह मिलेगी जितेश शर्मा को या संजू सैमसन को।

Rishabh Pant की घर वापसी: चोट के बाद अब बेंगलुरु में शुरू होगा रिहैब

आत्मविश्वास से भरे दिखे जितेश

Asia Cup: टीम में तो मिल गई जगह, लेकिन बैंच पर ही बैठे रह जाएंगे ये प्लेयर्स!

जितेश शर्मा क्लब हाउस से बाहर निकलने के बाद आत्मविश्वास से भरे लग रहे थे। कोच गौतम गंभीर ने भी उन पर बारीकी से नजर रखी। जितेश ने शिवम दुबे, तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या के साथ बारी बारी से बल्लेबाजी अभ्यास किया। जब ये चारों बल्लेबाजी कर रहे थे तब सैमसन बल्लेबाजी के गियर पहनकर मैदान पर पहुंचे लेकिन कुछ समय बाद एक कोने में ड्रेसिंग रूम क्लब हाउस के पास पेड़ के पीछे बैठ गए।

Asia Cup 2025 : अफगानिस्तान से हिसाब चुकाने उतरेगा हांगकांग, एशिया कप में पहली जीत की तलाश

रिंकू नहीं दिखे पूरी तरह सक्रिय

IND vs IRE: आउट ऑफ फॉर्म संजू सैमसन या मैच फिनिशर जितेश शर्मा, दोनों विकेट कीपर; किस पर लगेगा दांव!

Asia Cup 2025 के अपने पहले ओपनिंग मैच से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी रंग में दिखाई दिए। हालांकि इस दौरान रिंकू सिंह ने पैड भी नहीं पहने थे जिससे संकेत मिल गया कि वह शायद अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं हों। आखिर में जब अभ्यास सत्र खत्म होने को था तब वह पैड पहनकर आये और सहयोगी स्टाफ के द्वारा डाले गए थ्रोडाउन खेले। गंभीर का फोकस बल्लेबाजी की गहराई और बल्लेबाजी हरफनमौलाओं पर है लिहाजा जितेश को फिनिशर के तौर पर तरजीह मिल सकती है।

https://www.youtube.com/shorts/XbF3xsR7ys0

Share this…