Asia Cup 2025 : श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया, निसांका-मिशारा की साझेदारी ने दिलाई जीत

430
Asia Cup 2025, SL vs BAN, Sri Lanka beat Bangladesh by 6 wickets, latest cricket news
Advertisement

अबू धाबी। Asia Cup 2025 के मुकाबले में श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 6 विकेट से मात दी। शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और बांग्लादेश को 139 रन पर रोक दिया। इसके बाद श्रीलंकाई टीम ने 14.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

बांग्लादेश की कमजोर शुरुआत

Asia Cup 2022 : ये हो सकती है पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग XI, पंत-कार्तिक में पेंच

Asia Cup 2025 के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। मात्र 53 रन तक आते-आते आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। इसके बाद शमीम हुसैन और जाकिर अली ने पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 86 रनों की अहम साझेदारी की। शमीम ने 42 रन बनाए जबकि जाकिर 41 रन पर नाबाद रहे।श्रीलंका के लिए वनिंदु हसरंगा ने 2 विकेट झटके, जबकि नुवान थुषारा और दुष्मंथा चमीरा को एक-एक सफलता मिली।

BCCI अध्यक्ष की रेस में हरभजन सिंह की एंट्री, सौरव गांगुली से सामना संभव

श्रीलंका की दमदार बैटिंग

140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को शुरुआती झटका कुसल मेंडिस के रूप में लगा, जो सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पथुम निसांका और कमिल मिशारा ने जिम्मेदारी संभाली और 95 रनों की मैच-विजेता साझेदारी कर डाली। निसांका ने 34 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाए। मिशारा अंत तक टिके रहे और 46 रन बनाकर नाबाद लौटे। कप्तान चरिथ असलांका 10 रन बनाकर नाबाद रहे।

Asia Cup: गिल को कप्तानी तो दूर टीम में भी जगह नहीं, जायसवाल-सुदर्शन और अय्यर भी बाहर!

बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन ने 2 विकेट लिए, जबकि मुस्तफिजुर रहमान और तंजिम हसन साकिब को एक-एक विकेट मिला।

BAN vs SL: आज किसे मिलेगा नागिन डांस का मौका?, श्रीलंका-बांग्लादेश में होगी रोचक भिड़ंत

Asia Cup 2025 : मैच का सारांश

टीम स्कोर प्रमुख बल्लेबाज प्रमुख गेंदबाज
बांग्लादेश 139/5 (20 ओवर) शमीम हुसैन – 42*
जाकिर अली – 41*
हसरंगा – 2 विकेट
श्रीलंका 140/4 (14.4 ओवर) पथुम निसांका – 50
कमिल मिशारा – 46*
मेहदी हसन – 2 विकेट

Share this…