नई दिल्ली। Asia Cup 2025 : भारत में इसी साल होने वाले एशिया कप क्रिकेट को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। हालांकि अभी एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) की ओर से इस संबंध में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Asia Cup 2025 का शेड्यूल जुलाई के पहले-दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है। वहीं भारत-पाकिस्तान मुकाबला हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करने पर भी मुहर लग सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि ACC की कोशिश है कि आगामी 10 सितंबर से Asia Cup 2025 शुरू कर दिया जाए। मुख्य पेच इसी बात पर है कि भारत-पाक मुकाबले का क्या होगा और क्या पाकिस्तान अपने बाकी मैच भी भारत में खेलेगा। पहलगाम आतंकी हमले के बाद बदले हालातों में ये संभव नहीं लगता कि भारत के किसी मैदान पर पाकिस्तान का कोई मैच हो। लिहाजा एसीसी की भी कोशिश है कि एशिया कप के इस सबसे बड़े मुकाबले (भारत-पाक मैच) सहित पाक के मैचों को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित कर लिया जाए।। ऐसे में पाकिस्तान के सभी मुकाबले यूएई में खेले जा सकते हैं।
Asia Cup 2025 में खेलने वाले देश
– भारत
-पाकिस्तान
– अफगानिस्तान
– श्रीलंका
– बांग्लादेश
– यूएई
Fifa Club World Cup: पाल्मेरास क्वार्टर फाइनल में पहुंचा, अब चेल्सिया से होगा कड़ा मुकाबला
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने दुबई में खेले थे मैच
इस साल फरवरी में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं गई थी। भारत के सभी मैच यूएई में कराए गए थे, यही नहीं एक सेमीफाइनल और फाइनल भी यूएई में ही हुए थे। भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हरा कर खिताब अपने नाम किया था।
Junior Hockey World Cup का ड्रॉ जारी, भारत-पाकिस्तान दोनों एक ग्रुप में, 24 टीमों में खिताबी भिड़ंत
विमेंस वनडे वर्ल्ड कप हाइब्रिड मॉडल पर
अक्टूबर में भारत होने वाले विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भी हाइब्रिड मॉडल पर किया जा रहा है। पाकिस्तान के सभी मैच श्रीलंका में होंगे। इस टूर्नामेंट में भारत-पाक की विमेंस टीम लीग में आमने-सामने होंगी।