दुबई। Asia Cup 2025 : आज Asia Cup 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा और इसके साथ ही हमें नया चैंपियन भी मिलेगा।
खिताब की जंग भारत और पाकिस्तान के बीच है, लेकिन व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें तो “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” बनने की दौड़ चार खिलाड़ियों के बीच है—दो भारत से और दो पाकिस्तान से। आइए जानते हैं किसका दावा सबसे मज़बूत है।
Asia Cup Final : हार्दिक के खेलने पर सस्पेंस, ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
1. अभिषेक शर्मा (भारत) – सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज
भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा Asia Cup 2025 के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 6 पारियों में 51 की औसत से 309 रन जुटाए हैं। खास बात यह रही कि उन्होंने लगातार तीन मैचों में अर्धशतक जमाकर टीम को तेज शुरुआत दी।
IND vs SL: सुपर ओवर और ड्रामा भरपूर, रोमांचक मुकाबले में जीती टीम इंडिया
अपने डेब्यू टूर्नामेंट में ही 50 से ज्यादा चौके-छक्के लगाकर अभिषेक ने विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाया। दो बार “प्लेयर ऑफ द मैच” रह चुके अभिषेक, भारत की लगभग हर जीत में निर्णायक भूमिका निभा चुके हैं।
IND vs PAK: फाइनल से पहले बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, अभिषेक-हार्दिक और तिलक चोटिल; आई बड़ी अपडेट
2. कुलदीप यादव (भारत) – स्पिन का जादू
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव Asia Cup 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। उन्होंने 6 मुकाबलों में 13 विकेट झटके और उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 6 रही।
गुगली और फ्लिपर से बल्लेबाजों को फंसाने वाले कुलदीप ने पाकिस्तान और UAE के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी करते हुए क्रमशः 3 और 4 विकेट निकाले। वे दो बार “प्लेयर ऑफ द मैच” भी बने।
IND vs SL: साफ रनआउट को भी दिया ‘नॉट आउट’, ICC के इस नियम ने
3. शाहीन शाह अफरीदी (पाकिस्तान) – ऑलराउंड प्रदर्शन
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने अपनी घातक स्विंग और पेस से विपक्षियों को खूब परेशान किया। शुरुआती ओवरों में विकेट लेकर उन्होंने टीम को मज़बूत शुरुआत दिलाई।
सिर्फ गेंदबाज़ी ही नहीं, शाहीन ने निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए 188 की स्ट्राइक रेट से 83 रन बनाए। भारत के खिलाफ उनका 16 गेंदों पर नाबाद 33 रन यादगार रहा। Asia Cup 2025 में उन्होंने 9 विकेट भी झटके और दो बार “प्लेयर ऑफ द मैच” चुने गए।
IND vs SL: सुपर ओवर और ड्रामा भरपूर, रोमांचक मुकाबले में जीती टीम इंडिया
4. हारिस रउफ (पाकिस्तान) – डेथ ओवर्स का महारथी
हारिस रउफ ने अपनी रफ्तार और सटीक यॉर्कर से पाकिस्तान को कई मौकों पर मैच जिताया। डेथ ओवर्स में उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए अब तक 9 विकेट लिए हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ उनका 3/33 का प्रदर्शन पाकिस्तान को फाइनल तक ले गया। वहीं भारत के खिलाफ Asia Cup 2025 सुपर-4 मैच में उन्होंने सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन जैसे बड़े विकेट हासिल किए।