नई दिल्ली। Asia Cup 2025 : पाकिस्तान क्रिकेट में पूर्व कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का युग कम से कम टी20 क्रिकेट में तो समाप्त हो गया है। लंबे समय से इस फॉर्मेट में टीम से बाहर चल रहे दोनों ही बल्लेबाजों को Asia Cup 2025 के लिए भी टीम में जगह नहीं मिली है। PCB ने रविवार को एशिया कप के लिए पाक टीम का ऐलान किया, लेकिन बाबर और रिजवान स्क्वॉड में शामिल नहीं हैं।
पाकिस्तान टीम की कमान सलमान आगा को दी गई है। 9 से 28 सितंबर तक यूएई में खेले जाने वाले Asia Cup 2025 की टीम में जगह नहीं मिलने से अब ये तय हो गया है कि बाबर और रिजवान का दौर टी0 क्रिकेट में खत्म हो गया है।
Jasprit Bumrah खेलना चाहते है एशिया कप, खुद BCCI को दी उपलब्धता की अपडेट
दिसंबर से नहीं खेला टी20 क्रिकेट
बाबर आजम ने आखिरी टी20 मुकाबला पाकिस्तान के लिए दिसंबर 2024 में खेला था। इसके बाद से वो टीम से बाहर हैं। हालांकि इस दौरान उन्होंने पीएसएल में अच्छी लय दिखाई लेकिन टीम में जगह नहीं बना सके। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उनका बल्ला खास नहीं चला। तीन मैचों की सीरीज में उनका स्कोर 47, 0 और 9 रन का रहा। यही हाल रिजवान का रहा। इंडीज के खिलाफ पहले मैच में अर्धशतक लगाने वाले रिजवान अगले दो मैचों में सिर्फ 16 और 0 का स्कोर ही खड़ा कर सके।
The Hundred में हो गया करिश्मा, बना सबसे बड़े स्कोर का ‘महारिकॉर्ड’
पीसीबी से भी रिश्ते खराब
बीच में ये खबरें भी सामने आई थीं कि बाबर और रिजवान के रिश्ते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से भी खराब हो गए हैं। दोनों ही खिलाड़ी पीसीबी के निर्णयों की मुखालफत कर रहे हैं। हालंाकि इस मसले पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। इसके बाद टीम के बाकी खिलाड़ियों से भी इनके विवाद सामने आए। यही कारण रहा कि टी20 टीम से इन्हें बाहर किया गया। Asia Cup 2025 में उम्मीद थी कि पाकिस्तान के ये दोनों बड़े बैटर्स स्क्वॉड का हिस्सा होंगे लेकिन अब इस पर भी विराम लग गया है।