Asia Cup : BCCI की चेतावनी के बाद लाइन पर आया नकवी, ACC ऑफिस में जमा करवाई एशिया कप ट्रॉफी

558
Asia Cup 2025, mohsin Naqvi deposits Asia Cup trophy at ACC office, latest cricket news
Advertisement

दुबई | Asia Cup 2025 के समापन के बाद खड़ा हुआ ट्रॉफी विवाद आखिरकार खत्म हो गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने विजेता ट्रॉफी ACC मुख्यालय में जमा कर दी है।

28 सितंबर को खेले गए एशिया कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था। हालांकि, पोस्ट-मैच सेरेमनी के दौरान भारतीय टीम ने नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। नकवी ने फिर यह ट्रॉफी किसी अन्य अधिकारी को सौंपने की बजाय अपने पास ही रख ली और होटल लेकर चले गए।

IND vs WI पहला टेस्ट कल से, लेकिन प्लेइंग XI पर फंसा पेंच, कुलदीप के साथ फिर होगा ‘धोखा’

BCCI का विरोध और चेतावनी

ACC की वार्षिक आम बैठक में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस मुद्दे को कड़ा उठाया। भारतीय अधिकारियों ने कहा कि विजेता टीम से Asia Cup ट्रॉफी छीनकर व्यक्तिगत कारणों से रोकना अस्वीकार्य है। सूत्रों के मुताबिक, BCCI ने नकवी को स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर उन्होंने ट्रॉफी तत्काल वापस नहीं की तो उन्हें ACC अध्यक्ष पद से हटाने के लिए महाभियोग लाया जा सकता है।

IPL की सबसे बड़ी डील, 17 हजार करोड़ से ज्यादा में RCB को खरीदेंगे वैक्सीन किंग

नकवी का बयान – “मैं कार्टून की तरह खड़ा था”

बैठक के दौरान नकवी ने सफाई देते हुए कहा कि उन्हें कहीं से आधिकारिक जानकारी नहीं मिली थी कि भारतीय खिलाड़ी उनके हाथों ट्रॉफी नहीं लेंगे। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “मैं तो वहां बिना वजह एक कार्टून की तरह खड़ा रह गया।”

WI vs NEP: वेस्टइंडीज ने 10 विकेट से जीता तीसरा टी20, लेकिन जश्न नेपाल ने ही मनाया

AGM में हुई चर्चाएँ

  • राजीव शुक्ला और आशीष शेलार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में हिस्सा लिया और Asia Cup ट्रॉफी न सौंपे जाने पर सख्त आपत्ति जताई।

  • फैसला हुआ कि भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के प्रतिनिधि मिलकर इस मामले का स्थायी समाधान निकालेंगे।

  • BCCI ने संकेत दिए कि अगर भविष्य में ऐसे हालात दोबारा बनते हैं तो वे ACC में नकवी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

IND W vs SL W: भारत का वर्ल्ड कप में विजयी आगाज, श्रीलंका को 59 रनों से हराया, दीप्ति और अमनजोत चमकी

टीम इंडिया बिना ट्रॉफी के लौटी

भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब जीता था। मगर भारतीय खिलाड़ियों ने नकवी से पुरस्कार और Asia Cup ट्रॉफी लेने से मना कर दिया। परिणामस्वरूप, सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम बिना ट्रॉफी उठाए ही भारत लौट आई।

Share this…