Asia Cup 2025: एशिया कप क्रिकेट का आगाज कल से, ओपनिंग मैच में अफगानिस्तान की हांगकांग से भिड़ंत

393
Asia Cup 2025 kick starts tomorrow, Opening match Afghanistan vs Hong Kong, latest cricket news
Advertisement

अबु धाबी। Asia Cup 2025 का कल यानि मंगलवार से आगाज होने जा रहा है। ग्रुप बी का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच अबु धाबी में खेला जाएगा। दोनों टीमों में बराबरी की अक्कर देखने को मिल सकती है। हालांकि अफगानिस्तान ने हाल ही में जिस अंदाज में पाकिस्तान को हराया था, उससे मैच में फेवरेट उसे माना जा सकता है लेकिन हांगकांग भी उलटफेर कर सकती है।

क्या कहते हैं हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

Asia Cup 2025 टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। अफगानिस्तान और हांगकांग, दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अफगानिस्तान का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक 5 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से 3 में अफगानिस्तान ने जीत दर्ज की है। जबकि हांगकांग 2 मैच ही जीत सकी है। ऐसे में देखना रोचक होगा कि एशिया कप के ओपनिंग मैच में यासिम मुर्तजा की हांगकांग रिकॉर्ड में सुधार करती है, या राशिद खान कर अफगानिस्तान भारी पड़ती है।

हांगकांग ने नहीं खेला था एशिया कप 2023

हांगकांग की टीम एशिया कप 2023 का हिस्सा नहीं थी। ऐसे में वो Asia Cup 2025 में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। ओपनिंग पेयर पर ज्यादा जिम्मेदारी होगी। बाबर हयात और अंशुमान रथ पर तेज शुरुआत का जिम्मा होगा। मिडल ऑर्डर में अनुभवी किंचित शाह बल्लेबाजी की रीढ़ साबित हो सकते हैं और उन्हें मार्टिन कोएत्जी व जीशान अली जैसे बल्लेबाजों से सहयोग की उम्मीद होगी। गेंदबाजी विभाग में कप्तान यासिम मुर्तजा के साथ निजाकत खान और अहसान खान स्पिन का जिम्मा संभालेंगे, जबकि मोहम्मद वाहिद इकलौते तेज गेंदबाज होंगे।

Chris Gayle का सनसनीखेज आरोप, कहा- IPL फ्रेंचाइजी ने अपमानित किया

अफगानिस्तान की कमान राशिद के हाथों में

राशिद खान की अगुवाई में अफगान टीम जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। हाल ही में खत्म हुई त्रिकोणीय सीरीज में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, यहां तक कि पाकिस्तान को भी धूल चटा दी। Asia Cup 2025 में अफगानिस्तान के लिए रहमनुल्लाह गुरबाज और सेदिकुल्लाह अटल ओपनिंग करेंगे। टीम को दोनों से मजबूत शुरुआत की उम्मीद होगी। मिडल ऑर्डर में इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत और डार्विश रसूली पर जिम्मेदारी होगी। गेंदबाजी का जिम्मा कप्तान राशिद खान, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी पर होगा। फजलहक फारूकी टीम के एकमात्र विशेषज्ञ तेज गेंदबाज रहेंगे।

PAK vs AFG: नवाज की ‘हैट्रिक और फिर पंजा’, 66 रनों पर ढेर हुई अफगानिस्तान; सीरीज पाकिस्तान के नाम

Asia Cup 2025 : अफगानिस्तान और हांगकांग की स्क्वॉड

अफगानिस्तान- राशिद खान (कप्तान), दरविश रसूली, इब्राहिम जादरान, सेदीकुल्लाह अटल, गुलबदीन नईब, अजमतुल्लाह ओमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, करीम जनत, मोहम्मद नबी, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), ए एम गजनफर, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक।

हांगकांग– यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, मार्टिन कोएत्जी, कल्हान चालू, अनस खान, किंचित शाह, निजाकत खान, एजाज खान, अंशुमान राठ (विकेटकीपर), जीशान अली (विकेटकीपर), शाहिद वासिफ (विकेटकीपर), नसरुल्ला राणा, आतिफ इकबाल, अदिल महमूद, मोहम्मद वहीद, अली हसन, आयुष शुक्ला, हारून अरशद, मोहम्मद गजनफर, एहसान खान।

Share this…