Asia Cup 2025 : टीम इंडिया तैयार, यहां देखिए सभी टीमों और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

446
Asia Cup 2025, Full Squads, fixtures, Full schedule, Team India, Suryakumar Yadav, Latest cricket news
Advertisement

नई दिल्ली। Asia Cup 2025 : संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) 9 से 28 सितंबर तक क्रिकेट एशिया कप 2025 की मेजबानी करेगा। एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) द्वारा आयोजित यह टूर्नामेंट अपने 17वें संस्करण में पहुंच गया है और पहली बार आठ टीमें इसमें भाग लेंगी। Asia Cup 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

BCCI ने शुरू की टीम इंडिया के लीड स्पॉन्सर की तलाश, इन कंपनियों को किया बैन, IEOI जारी

Asia Cup 2025 : टीमें और ग्रुप विभाजन

इस बार खिताब की दौड़ में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांगकांग, चीन, ओमान और मेजबान यूएई शामिल हैं।

  • ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, यूएई, ओमान

  • ग्रुप बी: श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हांगकांग

प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर-4 में जाएंगी और फिर 28 सितंबर को होने वाले फाइनल में विजेता का फैसला होगा।

PAK vs AFG: आज फिर होगी रोचक भिड़ंत, पाकिस्तान जीत की हैट्रिक के लिए तो अफगानिस्तान पलटवार को बेताब

भारत की तैयारियां

पिछले साल अमेरिका में वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने T20I से संन्यास ले लिया था। उनकी अनुपस्थिति में Asia Cup 2025 टीम इंडिया का पहला बड़ा मल्टी-नेशन टूर्नामेंट होगा।

  • कप्तान: सूर्यकुमार यादव (चोट से पूरी तरह फिट)

  • उपकप्तान: शुभमन गिल
    भारत अब तक 8 बार एशिया कप जीतकर सबसे सफल टीम रही है।

Mitchell Starc ने टी20 इंटरनेशनल से लिया संन्यास, वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका

अन्य टीमों की झलक

  • पाकिस्तान: इस बार बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं मिली है। टीम की कप्तानी सलमान अली आगा करेंगे। पाकिस्तान अब तक दो बार खिताब जीत चुका है।

  • अफगानिस्तान: पिछले साल T20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद, सबसे पहले टीम घोषित की। राशिद खान 17 सदस्यीय टीम की कमान संभालेंगे।

  • श्रीलंका: छह बार की चैंपियन टीम की कप्तानी चरिथ असलांका करेंगे। चोट से जूझने के बावजूद वानिंदु हसरंगा को टीम में शामिल किया गया है।

  • यूएई: मेजबान टीम ने अभी तक अपनी स्क्वॉड की घोषणा नहीं की है।

Kieron Pollard ने 8 गेंदों में जड़े सात छक्के, 220 की स्ट्राइक रेट से की बैटिंग, गेंदबाज बेहाल

Asia Cup 2025 की टीमें और खिलाड़ियों के नाम

T20 World Cup: भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान

भारतीय क्रिकेट टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

रिजर्व: प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफियान मोकिम

श्रीलंका क्रिकेट टीम: चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानिदु फर्नांडो, कामिंदु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षणा, दुशमंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना

बांग्लादेश क्रिकेट टीम: लिट्टन दास (कप्तान, विकेटकीपर), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदोय, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन, नुरुल हसन सोहन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, शैफ उद्दीन

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फरीद मलिक, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

हांगकांग चीन क्रिकेट टीम: यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, नियाजाकत खान मोहम्मद, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएट्जी, अंशुमन रथ, कल्हान मार्क चल्लू, आयुष आशीष शुक्ला, मोहम्मद ऐजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, हारून मोहम्मद अरशद, अली हसन, शाहिद वासिफ, गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद, अनस खान, एहसान खान

ओमान क्रिकेट टीम: जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला, सुफियान यूसुफ, आशीष ओडेडेरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, करण सोनावले, जिक्रिया इस्लाम, हसनैन अली शाह, फैसल शाह, मोहम्मद इमरान, नदीम खान, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव

यूएई क्रिकेट टीम: टीम का ऐलान होना अभी बाकी है।

Share this…