दुबई। IND vs PAK : Asia Cup 2025 में 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच को लेकर देशभर में बहस छिड़ गई है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले विरोध और समर्थन, दोनों ही तरह की आवाजें तेज हो गई हैं।
हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह दोनों टीमों के बीच पहला IND vs PAK क्रिकेट मैच है। ऐसे में कई पूर्व क्रिकेटर, राजनीतिक दल और फैंस इस मैच को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, कुछ फैंस और BCCI अधिकारी खेल को राजनीति से अलग रखने के पक्ष में हैं।
IND vs PAK मैच से पहले आफरीदी ने फिर उगला जहर, इस बार भारतीय प्लेयर्स को बनाया निशाना
Country… or Cricket with Enemy?
Choice is Ours 🇮🇳#BoycottAsiaCup#AsiaCup #BCCI #IndVsPak pic.twitter.com/zWtX02AUHa— Meghna Girish 🇮🇳 (@megirish2001) September 12, 2025
IPL चेयरमैन का बयान – पाकिस्तान से खेलना अनिवार्य
मुकाबले से दो दिन पहले IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा,
“सरकार ने पाकिस्तान के साथ खेल संबंधों पर स्थिति साफ कर दी है। ACC और ICC टूर्नामेंट में हमें पाकिस्तान के खिलाफ खेलना ही होगा।”
आदित्य ठाकरे का विरोध – ‘BCCI क्यों उत्साहित है?’
शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे ने तीखी प्रतिक्रिया दी –
“जिस पाकिस्तान ने हमारे देश पर हमले किए, पहलगाम में निर्दोष लोगों को मारा, उसी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को लेकर BCCI उत्साहित क्यों है?”
हरभजन सिंह का बयान – क्रिकेट और व्यापार बंद होना चाहिए
पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा,
“जब तक भारत-पाकिस्तान संबंध सामान्य नहीं हो जाते, तब तक दोनों देशों के बीच क्रिकेट या व्यापार नहीं होना चाहिए।”
जुलाई में इंग्लैंड में हुई वर्ल्ड लीजेंड्स चैंपियनशिप में हरभजन की टीम इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने से इनकार कर दिया था।
Game 2️⃣ for the defending champions. Let’s goooo 💪#AsiaCup2025 #INDv pic.twitter.com/BgeoRfJjMo
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) September 11, 2025
पंजाब किंग्स की पोस्ट में पाकिस्तान का झंडा गायब
फ्रैंचाइज़ी टीम पंजाब किंग्स ने सोशल मीडिया पर IND vs PAK मैच का पोस्टर शेयर किया। पोस्ट में तारीख, वेन्यू और समय तो लिखा गया, लेकिन पाकिस्तान का झंडा हटा दिया गया। इस पर फैंस ने सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी।
सुप्रीम कोर्ट ने मैच रोकने से किया इनकार
एक याचिका में सुप्रीम कोर्ट से IND vs PAK मैच पर रोक लगाने की मांग की गई थी, लेकिन न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी और न्यायमूर्ति विजय बिश्नोई की पीठ ने कहा कि यह केवल एक खेल है और इस पर रोक लगाने का कोई कारण नहीं है।
IND vs PAK मैच से पहले आफरीदी ने फिर उगला जहर, इस बार भारतीय प्लेयर्स को बनाया निशाना
पाकिस्तान हॉकी टीम भी भारत भेजने से मुकरा
PAK vs WI : खत्म हो गया बाबर आजम-रिजवान का टी20 करियर !, वेस्टइंडीज दौरे पर भी टीम में जगह नहीं
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान ने बिहार के राजगीर में हो रहे Hockey Asia Cup से भी नाम वापस ले लिया। यह मामला लोकसभा में भी उठा था। वहीं, भारतीय पूर्व क्रिकेटरों की टीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था।